Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Jewellery Shop Loot: कैसे लॉकर तक पहुंचे चोर, 20-25 करोड़ के गहने किए गायब; पुलिस चोरी पर क्या बोली?

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:51 PM (IST)

    दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने दुकान की दीवार में छेद कर बड़़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होने लगभग 20-25 करोड़ रुपये के जेवर और कैश चोरी किए हैं। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आभूषण की दुकान के मालिक संजीव जैन ने बताया कि रविवार को दुकान बंद की थी।

    Hero Image
    दीवार में छेद करके लॉकर तक पहुंचे चोर।

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने दुकान की दीवार में छेद कर बड़़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होने लगभग 20-25 करोड़ रुपये के जेवर और कैश चोरी किए हैं। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आभूषण की दुकान के मालिक संजीव जैन ने बताया कि रविवार को दुकान बंद की थी। इसके बाद सोमवार को छुट्टी होने के बाद मंगलवार को दुकान फिर से खोली। इस दौरान देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था।

    कैसे घुसे चोर?

    इस दौरान हमें आभास हो गया कि दुकान में चोरी हुई है। दुकान में देखा तो सब कुछ लूट लिया गया था। वो छत से दुकान में घुसे थे। लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी किए गए हैं।

    चोरों ने सीसीटीवी भी चोरी किया है। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले में जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इसे चोरी की एक बड़ी घटना बताया है।

    कब हुई होगी चोरी?

    न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दुकान जंगपुरा क्षेत्र के भोगल में है। ज्वेलरी शॉप सोमवार को बंद रहती है। संदेह है कि घटना रविवार रात और सोमवार के बीच हुई हो।

    सोची-समझी चोरी की योजना

    इस व्यापक डकैती के दौरान एक सोची-समझी रणनीति बताई जा रही है। जिसमें सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर डिस्कनेक्ट करना, इसके बाद स्ट्रॉन्गरूम (लॉकर) में प्रवेश के लिए दीवार में छेद करना, जो काफी सुरक्षित और मजबूत होता है।

    पुलिस के अनुसार, ऐसा संदेशा जताया जा रहा है कि चोर इमारत की छत के जरिए घुसे हों और ऊपरी मंजिल से उतरकर भूतल तक पहुंच गए, जहां लॉकर था।

    दीवार के छेद से लॉकर तक पहुंचे

    अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उन्होंने स्ट्रॉन्गरूम की दीवार में छेद कर दिया, जिससे उन्हें अंदर रखे कीमती आभूषणों तक पहुंच मिल गई। इन चोरी की वस्तुओं के अलावा, अपराधी शोरूम के भीतर प्रदर्शित आभूषणों को भी ले गए।

    सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला

    न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, डीसीपी साउथ-ईस्ट राजेश देव ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। यह चोरी की एक बड़ी घटना है, मामले में जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम में करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी, स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर गहने उड़ा ले गए चोर

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों को दुकान और आभूषणों के बारे में पहले से जानकारी थी और उन्हें पता था कि स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचना है। उन्होंने बताया कि चोरों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में भी जानकारी थी।

    पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी पहले से ही अपनी योजना बनाने के लिए वहां आए थे।