दिल्ली जल बोर्ड 21.3 KM ट्रंक सीवर लाइन की कराएगा सफाई, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने परियोजना को दी स्वीकृति
दिल्ली जल बोर्ड पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर तिलक नगर राजौरी गार्डन क्षेत्र के 21.3 किलोमीटर लंबी अलग-अलग चार ट्रंक सीवर लाइनों की सफाई कराएगा। दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली जल बोर्ड पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन क्षेत्र के 21.3 किलोमीटर लंबी अलग-अलग चार ट्रंक सीवर लाइनों की सफाई कराएगा। दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस परियोजना को स्वीकृति दी।
इस परियोजना के तहत मोती नगर से ख्याला, राजा गार्डन चौक से केशोपुर सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी), लाजवंती गार्डन से केशोपुर एसटीपी और रघुबीर नगर रोड नंबर-29 से केशोपुर एसटीपी के बीच मौजूद ट्रंक सीवर लाइनों की सफाई की जाएगी। इससे इलाके के लोगों को सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से निजात मिलेगी। जल मंत्री ने इस परियोजना को प्रमुखता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का जल बोर्ड को निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन ट्रंक सीवर लाइनों में गाद जमा होने के कारण सीवरेज का प्रवाह ठीक से नहीं हो पा रहा है। मानसून के दौरान इन सीवर लाइनों से पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति पैदा हो जाती है। इस वजह से सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जुझना पड़ता है। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होती है। ट्रंक सीवर लाइन की सफाई पर लोगों को उक्त समस्याओं से निजात मिलेगी और सीवरेज प्रबंधन बेहतर हो सकेगा।
ट्रंक सीवर लाइनों की लंबाई, जिनकी होनी है सफाई
1. मोती नगर से ख्याला तक- 5.3 किलोमीटर
2. राजा गार्डन चौक से केशोपुर एसटीपी तक- 6.2 किलोमीटर मीटर
3. लाजवंती गार्डन से केशोपुर एसटीपी तक- 6.35 किलोमीटर
4. रघुबीर नगर रोड नंबर 29 से केशोपुर एसटीपी तक- 3.5 किलोमीटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।