कम से कम जेल वाली सरकार के वक्त बिजली नहीं जाती थी, पानी आता था... केजरीवाल ने रेखा सरकार को लिया आड़े हाथ
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जेल भेजे जाने के बावजूद उन्होंने 160 दिनों तक सरकार चलाई। दिल्ली में भाजपा सरकार के सात महीनों के कार्यकाल में बिजली कटौती पानी की समस्या स्वास्थ्य सेवाओं के बंद होने और शिक्षा क्षेत्र में असंवेदनशीलता के कारण लोग उस जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं जब बुनियादी सुविधाएं बेहतर थीं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में जेल भेजे जाने के बावजूद मैंने जेल से 160 दिन तक सरकार चलाई... आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग अब उस जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं।
राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फँसाकर जब केंद्र ने मुझे जेल भेजा तो मैंने जेल से 160 दिन सरकार चलायी।
पिछले सात महीनों में दिल्ली की बीजेपी सरकार ने दिल्ली का ऐसा हाल कर दिया है कि आज दिल्ली वाले उस जेल वाली सरकार को याद कर रहे हैं। कम से कम जेल वाली सरकार के वक्त बिजली…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2025
उन्होंने एक्स पोस्ट में दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली में बिजली कटौती नहीं होती थी, पानी की नियमित आपूर्ति होती थी, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और जांच उपलब्ध होती थीं।
बारिश जैसी आपदाओं में दिल्ली का इतना बुरा हाल नहीं होता था, जितना का अब हो रहा है। साथ ही, प्राइवेट स्कूलों को मनमानी और गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं थी।
यह भी पढ़ें- इंसाफ मांग रहे SSC के छात्रों पर भाजपा की तानाशाही, रात के अंधेरे में लाठियों से पीटा: केजरीवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।