'दिल्ली जल रही है, हीट एक्शन प्लान कहां हैं...', ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन
हीटवेव एक्शन प्लान को लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के बैनर पर लिखा दिल्ली जल रही है-हीट एक्शन प्लान कहां हैं। इस प्रदर्शन के बाद ग्रीनपीस संस्था की तरफ से सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा गया ताकि लोग इस पर अपनी आपत्ति और सुझाव दे सकें और इसके बाद इसे लागू किया जा सके।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। हीटवेव एक्शन प्लान को लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के बैनर पर लिखा था, दिल्ली जल रही है-हीट एक्शन प्लान कहां हैं।
इस प्रदर्शन के बाद ग्रीनपीस संस्था की तरफ से सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा गया। इस पत्र में हीटवेव एक्शन प्लान को जून 2023 के अंत से पहले इसे सार्वजनिक करने की बात की गई है, ताकि लोग इस पर अपनी आपत्ति और सुझाव दे सकें और इसके बाद इसे लागू किया जा सके।
अप्रैल 2023 में लिखा था पत्र
अप्रैल 2023 में ग्रीनपीस इंडिया और हीटवेव एक्शन कोएलिशन ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इसे जल्द लागू करने की मांग की थी, लेकिन दो महीने बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान 18 दिन तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।
संस्था के अविनाश चंचल ने कहा कि राजधानी में इसे लागू करने की तुरंत जरूरत है। यूनाइटेड इन साइंस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली को 2022 में मार्च से मई के बीच पांच दिन लू का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह से आर्थिक और स्वास्थ्य दोनों का नुकसान हुआ। इस साल भी उत्तर प्रदेश और बिहार में लू की वजह से कई मौतें हुई है।
रिपोर्ट इनपुट- संजीव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।