एशिया के सबसे बड़े STP का उद्घाटन जल्द, 665 करोड़ में हुआ तैयार; यमुना की सफाई में मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़े में दिल्ली में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू होंगी। यमुना की सफाई के लिए नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण और उन्नयन होगा। ओखला में एशिया के सबसे बड़े एसटीपी का उद्घाटन किया जाएगा जिससे प्रतिदिन 564 मिलियन लीटर सीवेज साफ होगा। इसके अलावा जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान की घोषणा भी की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की जन्मतिथि 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में दिल्ली की आधारभूत ढांचा मजबूत करने और लोगों की सुविधाओं में सुधार के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत होगी।
वहीं, इसमें यमुना की सफाई सुनिश्चित करने के लिए नए सीवरेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) के निर्माण व उन्नयन कार्य भी शुरू होगा। वहीं, ओखला में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एसटीपी का उद्घाटन किया जाएगा। इससे प्रतिदिन 564 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) सीवरेज को साफ किया जाएगा।
इस एसटीपी को 665.78 करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है। 85 प्रतिशत लागत का वहन नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार और 15 प्रतिशत दिल्ली सरकार ने किया है।
इसका निर्माण कार्य 2022 में पूरा होना चाहिए था। लगभग तीन वर्ष के विलंब के बाद इसका उद्घाटन हो रहा है। ओखला एसटीपी परिसर में छह एसटीपी थे। इनमें से फेज एक, दो, तीन और चार का निर्माण 1993 से पहले हुआ था। इन चारों को मिलाकर 564 एमएलडी (124 मिलियन गैलन प्रतिदिन) क्षमता का नया एसटीपी बनाने की योजना तैयार की गई है।
इससे ओखला और इसके आसपास की कॉलोनियों के सीवर नेटवर्क से जोड़ा गया है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी व जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इनमें यमुना की सफाई व जल आपूर्ति में सुधार के लिए जल बोर्ड की 13 बड़ी परियोजनाएं शुरू होंगी, जिसमें ओखला एसटीपी का उद्घाटन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कब होगी मानसून की विदाई? बारिश को लेकर फिर IMD का बड़ा अपडेट
इसके साथ ही सोनिया विहार क्षेत्र में सीवर नेटवर्क, दिल्ली में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए पल्ला में मास्टर बैलेंसिंग रिजर्वायर (एमबीआर) व बिजवासन में नया भूमिगत जलाश्य, दिल्ली में कई अन्य एसटीपी का निर्माण और उन्नयन का काम शामिल है।
दिल्ली ड्रेनेज मास्टर प्लान को अनुमति
राजधानी में जलभराव और बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान की घोषणा भी सेवा पखवाड़े के दौरान होगी। इससे पहले वर्ष 1976 में ड्रेनेज मास्टर प्लान बना था। पिछले कई वर्षों से नया मास्टर प्लान बनाने की बात चल रही थी। इसमें यमुना की बाढ़ से दिल्ली को बचाने की भी व्यवस्था की जाएगी।
नंद नगरी फ्लाईओवर का होगा उद्घाटन
उत्तरी- पूर्वी दिल्ली में जाम की समस्या के समाधान के लिए बन रहे नंद नगरी फ्लाईओवर का काम भी पूरा है। इसका उद्घघाटन भी सेवा पखवाड़े में किया जाएगा। राजपूताना राइफल्स में नए फुट ओवर ब्रिज की आधारशिला भी रखी जाएगी। इससे वहां पैदल चलने वालों की परेशानी दूर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।