Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी, राष्ट्रीय औसत से 2.4 गुना अधिक

    दिल्ली में पिछले एक दशक में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है जो राष्ट्रीय औसत से 2.4 गुना अधिक है। दिल्ली के जीएसडीपी में सालाना 5% और प्रति व्यक्ति आय में 7% से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि राष्ट्रीय जीडीपी में दिल्ली का योगदान कम हुआ है। 2020-21 में कोरोना के कारण गिरावट आई लेकिन 2023-24 में 9.16% की वृद्धि हुई।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में पिछले एक दशक में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले एक दशक में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी पहले से मजबूत हुई है, लेकिन राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका योगदान कम हुआ है। राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से 2.4 गुना अधिक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में सालाना पांच प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन स्थिर मूल्यों पर देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दिल्ली के जीएसडीपी का योगदान कम हुआ है।

    वर्ष 2011-12 में स्थिर मूल्यों पर राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में दिल्ली का जीएसडीपी योगदान 3.94 प्रतिशत था। वर्ष 2024-25 में इसके 3.79 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्ष 2011-12 में दिल्ली का जीएसडीपी 343798 करोड़ रुपये था। वर्ष 2024-25 में इसके 711486 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    13 वर्षों में औसत वृद्धि दर 5.86 प्रतिशत रहने का अनुमान है। कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण, वर्ष 2020-21 के दौरान दिल्ली की जीएसडीपी (स्थिर मूल्यों पर) में 8.96 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन 2023-24 में 9.16 प्रतिशत की वास्तविक वृद्धि हुई।

    दिल्ली की वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

    विवरण वर्ष 2011-12 वर्ष 2024-25 औसत वार्षिक वृद्धि (%)
    दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय ₹1,85,001 ₹2,83,093 3.46
    राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय ₹63,462 ₹1,14,710 4.75