Delhi: यमुना में चल रहा रेत के अवैध खनन का खेल, माफिया की चांदी; पुलिस-प्रशासन फेल-जिम्मेदार बने मूकदर्शक

सूत्रों के मुताबिक हर रात लगभग तीन सौ ट्राली रेत निकाली जाती है। इसके बाद प्रति ट्राली पांच से सात हजार रुपये की दर से बेचा जाता है। यहां से रेत निकालकर उसे दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में पहुंचाया जाता है।