Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में नौकरशाहों के बीच बढ़ रहा विवाद, IAS उदित प्रकाश राय ने सतर्कता सचिव के खिलाफ प्रताड़ना की दी शिकायत

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 11:52 AM (IST)

    दिल्ली में खुद नौकरशाही के बीच एक विवाद सामने आया है। पत्नी के साथ-साथ आईएएस उदित प्रकाश राय ने भी दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव वाई वीवीजे राजशेखर के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दी है।

    Hero Image
    IAS उदित प्रकाश राय ने सतर्कता सचिव के खिलाफ प्रताड़ना की दी शिकायत

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अभी तक दिल्ली में सरकार और नौकरशाहों के बीच देखना को मिला। अब खुद नौकरशाही के बीच एक विवाद सामने आया है। पत्नी के साथ-साथ आईएएस उदित प्रकाश राय ने भी दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव वाई वीवीजे राजशेखर के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि जांच मामले में नोटिस मिलने के बाद मिजोरम से अवकाश लेकर सतर्कता विभाग के सामने पेश होने के लिए दिल्ली आए, इसके बारे में भी पहले ही राजशेखर को सूचित किया था, मगर राजशेखर अपने ऑफिस से कहीं निकल गए।

    पत्र में उन्होंने कहा है कि जांच के नाम पर मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, एलजी, केंद्रीय गृह मंत्री आदि को भेजी है। इससे पहले दिल्ली सरकार और अफसरों के बीच विवाद देखने को मिला था। 

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सतर्कता सचिव राजशेखर से उनका सारा काम ले लिया गया है। राजशेखर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद दिल्ली सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। पिछले महीने दिल्ली सचिवालय की चौथी मंजिल पर सतर्कता विभाग के विशेष सचिव के कार्यालय काे सील कर दिया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner