दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों की हुई नियुक्ति; देखें लिस्ट
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर सेवा विभाग ने 23 आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। दिलराज कौर को प्रधान सचिव (जीएडी) और निहारिका राय को डीटीसी का अध्यक्ष बनाया गया है। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। बीएस जगलान अब दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (वित्त) होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के निर्देश पर सेवा विभाग ने सोमवार काे 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली में तबादले के बाद कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी। आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण व तैनाती का आदेश दिया गया है।
आदेश के तहत दिलराज कौर को प्रधान सचिव (जीएडी), प्रधान सचिव (समाज कल्याण), प्रधान सचिव (एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण) की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं नंदिनी पालीवाल को आयुक्त (व्यापार एवं कर) विभाग में, नीरज सेमवाल को सचिव (राजस्व)-सह-मंडल आयुक्त के साथ साथ सचिव (भूमि एवं भवन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
निहारिका राय को डीटीसी का अध्यक्ष बनाया गया
पांडुरंग के पोल को सचिव (उच्च शिक्षा एवं टीटीई), निहारिका राय को मौजूदा परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी के साथ साथ डीटीसी का अध्यक्ष बनाया गया है। पिछली सरकार में डीटीसी के चेयरमैन की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री ने स्वयं अपने पास रखी थी।
इनके अलावा दिल्ली लौटीं रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। कृष्ण कुमार काे आपदा प्रबंधन का सीईओ, रवि धवन को जल बोर्ड में सदस्य (प्रशासन), संजीव कुमार मित्तल को डीएम मुख्यालय के अलावा निदेशक (कृषि विपणन) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
बीएस जगलान को दिल्ली जल बोर्ड का सदस्य (वित्त) बनाया गया
बीएस जगलान को दिल्ली जल बोर्ड का सदस्य (वित्त) बनाया गया है। प्रिंस धवन को एमडी (डीटीसी) एवं परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। केंद्र से दिल्ली सरकार में लौटे रवि दधीच को विशेष सचिव (विद्युत) बनाया गया है।
सौम्या सौरभ को उत्तरी पश्चिमी का डीएम, अंकिता आनंद को महिला एवं बाल विकास में विशेष सचिव, मेकला चैतन्य प्रसाद को दक्षिणी पश्चिमी जिले का डीएम व डा अनिल अग्रवाल को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का प्रधान निदेशक बनाया गया है। विवेक कुमार त्रिपाठी को प्रशासन सुधार विभाग में विशेष सचिव और लक्ष्य सिंघल को दक्षिण जिले का डीएम बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।