दिल्लीवाले ध्यान दें! अब नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, घर बैठे मिलेगा डॉक्टर से अपाइंटमेंट; पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली सरकार ने अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआइएमएस) की शुरुआत की है जिससे मरीजों को ओपीडी और जांच के लिए समय लेने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया है। अब दिल्ली में 25 जन औषधि केंद्र हो गए हैं जहां सस्ती दवाएं मिलेंगी। सरकार का लक्ष्य 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआइएमएस) की शुरुआत की है। इसके जरिये मरीज अस्पताल में ओपीडी, जांच के लिए समय ले सकेंगे। अस्पताल से जुड़े लैब, रेडियोलोजी, मेडिकल रिकॉर्ड, बिलिंग, एंबुलेंस, प्रशासनिक तो वह डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं।
अब मरीज या उसका रिश्तेदार घर बैठे अपने लिए डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट ले पाएंगे। उसे कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय ने इस सेवा की शुरुआत की। इसके साथ ही सीएम ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ जन औषधि केंद्रों का डिजिटल उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की जनता का हेल्थ रिकार्ड बना रही है। लोग अपना कार्ड प्रस्तुत करेंगे, उसकी जांच के बाद इलाज शुरू हो जाएगा। इस तरह से राजधानी के अस्पतालों का डिजिटलीकरण होना दिल्ली की प्रगति का सूचक है।
उन्होंने बताया कि एचआइएमएस को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ई-हेल्थ डिवीजन के सहयोग से विकसित किया गया है। वर्षों से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जानकारी का मैनुअल डेटा एंट्री किया जाता रहा, जबकि देश के अन्य हिस्से डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली से जुड़ चुके थे।
अब इस प्रणाली के माध्यम से 20 डिजिटल माड्यूल लागू किए जाएंगे, जिनमें ओपीडी- आइपीडी पंजीकरण, लैब एवं रेडियोलाजी प्रणाली, डाइटरी सेवाएं, अस्पताल प्रशासन और इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकार्ड जैसे क्षेत्र शामिल हैं। डिजिटल हेल्थ रिकार्ड की सुविधा के लिए, अब तक लगभग 93 लाख आभा (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) आइडी बनाए जा चुके हैं, जो मरीजों के स्वास्थ्य इतिहास को सुरक्षित रखने और विभिन्न अस्पतालों के बीच रेफरल प्रणाली को आसान बनाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा किसरकार का लक्ष्य राजधानी में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना करना है, ताकि हर मोहल्ले और कालोनी तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।
34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत
सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुराड़ी, बैंक एन्क्लेव, बुध नगर, रोहिणी सेक्टर- चार और साकेत आदि में 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआइएम) के अंतर्गत स्थापित इन सुविधाओं की कुल संख्या अब बढ़कर 67 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने पिछले माह 33 आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया था। ये आरोग्य मंदिर टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व और उसके बाद की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य सेवा, टीबी- कुष्ठ रोग उन्मूलन और गैर-संचारी रोगों की जांच व प्रबंधन जैसी 12 मुख्य सेवाएं प्रदान करते हैं। साथ ही इनमें लैब जांच, योग सत्र और टेली-मेडिसिन की सेवाएं उपलब्ध है।
सस्ती दवाओं की उपलब्धता का वादा
राजधानी के प्रमुख अस्पतालों जैसे चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट आदि में आठ नए जन औषधि केंद्र खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में अब कुल 25 जन औषधि केंद्र संचालित हो चुके हैं, जिनमें से 17 पिछले माह प्रारंभ किए गए थे। इस योजना के अंतर्गत 2,047 जेनेरिक दवाएं और 300 सर्जिकल उत्पाद शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।