Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बन रहे 24 अस्पतालों में आठ का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य, CM रेखा गुप्ता खुद कर रहीं समीक्षा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:55 PM (IST)

    दिल्ली की भाजपा सरकार अस्पताल विस्तार योजना को गति दे रही है जिसका लक्ष्य जून 2026 तक 24 में से 8 निर्माणाधीन अस्पतालों को पूरा करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजनाओं की समीक्षा की है और स्वास्थ्य विभाग को धन जारी करने के निर्देश दिए हैं। गुरु गोबिंद सिंह संजय गांधी मेमोरियल और आचार्य श्री भिक्षु अस्पतालों का काम जल्द ही पूरा होने वाला है।

    Hero Image
    निर्माणाधीन 24 अस्पतालों में आठ का काम जून तक पूरा कर लेने का सरकार ने तय किया लक्ष्य।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षों की देरी और धन संबंधी बाधाओं से बाहर निकलते हुए दिल्ली की भाजपा सरकार अस्पताल विस्तार योजना आगे बढ़ाने में लगी है। सरकार ने 24 निर्माणाधीन अस्पतालों में से आठ का काम जून 2026 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में प्रगति की समीक्षा की और पूर्व से चली आ रहीं अस्पतालाें के निर्माण की जिन परियोजनाओं का पूरा करने में कम काम बचा है, उन्हें जल्द पूरा करने को कहा है।

    इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यह लक्ष्य तय किया है। पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कोरोना महामारी से पहले और बाद में कुछ परियोजनाओं पर काम शुरू किया था, लेकिन धन की कमी के कारण सभी परियोजनाएं लटक गई थीं।

    यहां बता दें कि भाजपा सरकार का ध्यान उन परियोजनाओं पर भी लगा हुआ है जिनका काम रुका हुअा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में अस्पतालों के काम की प्रगति की समीक्षा की और काम में तेजी लाने के स्वास्थ्य विभाग को उन चार अस्पतालों के लिए धनराशि अधिकृत करने का निर्देश दिया, जहां निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। इनके लिए केंद्र सरकार से पैसा मिला हुआ है।

    अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अगस्त के अंत तक इन अस्पतालोें में सभी कार्यों को पूरा करने का भी निर्देश दिया है। पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने महामारी के वर्षों के दौरान 2019-20 में इन परियोजनाओं को शुरू किया था। लेकिन धन की कमी के कारण पूर्व की सरकार इन सभी परियोजनाओं का काम पूरा नहीं कर सकी।

    जिन तीन सरकारी अस्पतालों का काम इस माह में पूरा किया जाना है। उनमें गुरु गोबिंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल और आचार्य श्री भिक्षु शामिल है। इनका लगभग 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में, सरकार शहर के सबसे बड़े ट्रामा सेंटरों में से एक का निर्माण कर रहा है।

    इसे 2020 में मंज़ूरी मिली थी और पूरा होने पर इसमें लगभग 362 बिस्तर होंगे। रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के नए ब्लाक के निर्माण की प्रारंभिक समय सीमा 2021 थी, जिसे संशोधित कर 2023 कर दिया गया था, मगर इस तारीख तक अस्पताल तक काम पूरा नहीं हो सका। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अस्पताल में 472 बिस्तर होंगे।

    पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में निर्माणाधीन आचार्य भिक्षु अस्पताल का निर्माण शुरू में 2022 में पूरा होना था, लेकिन तब से इसमें देरी हो रही है। अभी भी इसमें काम बचा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अस्पताल में 270 बिस्तर होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का काम 2020 में स्वीकृत हुआ था, 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यह इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में लगभग 281 बिस्तर होंगे।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चार अस्पतालों के अलावा राव तुला राम अस्पताल का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके साल नवंबर तक पूरा होने की संभावना है और डा बाबा साहेब अांबेडकर अस्पताल के दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

    लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल का निर्माण अगले साल लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है। पिछले साल उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अनियोजित अस्पताल परियोजनाओं के लिए दिल्ली सरकार पर चिंता जताई थी और उसकी आलोचना की थी।