Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की टक्कर से गिरा होर्डिंग, चपेट में आया एक युवक बुरी तरह जख्मी; दो वाहन क्षतिग्रस्त

    Updated: Sat, 04 May 2024 11:08 AM (IST)

    दिल्ली के गोकुलपुरी में शनिवार अल सुबह होर्डिंग गिरने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं होर्डिंग के नीचे दबकर दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रेन से होर्डिंग को हटाया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुरी में शनिवार अल सुबह होर्डिंग गिरने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं होर्डिंग के नीचे दबकर दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

    बताया जा रहा है कि दिल्ली के यमुना विहार के गोकुलपुरी मार्केट के मेन रोड पर लगा एक बड़ा सा होर्डिंग शनिवार सुबह 3.45 बजे दिल्ली मेट्रो के लिए काम कर रहे एक ट्रक की टक्कर से गिर गया।

    यह होर्डिंग दो वाहन जिसमें ऑटोरिक्शा, पिकअप वैन शामिल हैं क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ऑटोरिक्शा ड्राइवर जो वहीं एक बेंच पर बैठा वह भी होर्डिंग की चपेट में आ गया। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने बताया कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर की पहचान अजब सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

    दुर्घटना के बाद एक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद स होर्डिंग को हटाया। आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 279/336/337 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।