NIRF Ranking: दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा, डीटीयू और आइपी विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में राजधानी दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा रहा है। पिछले साल की तुलना में जेएनयू की रैंकिंग स्थिर रही है तो जामिया डीटीयू और आइपी विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में राजधानी दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा रहा है। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही दिल्ली के दो राज्य विश्वविद्यालय दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आइपी) को भी देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों की इस रैंकिंग में स्थान मिला है। वहीं, पिछले साल की तुलना में जेएनयू की रैंकिंग स्थिर रही है तो जामिया, डीटीयू और आइपी विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है। जबकि डीयू और जामिया हमददर्द की रैंकिंग में गिरावट आई है।
इसके साथ ही अगर इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग की बात करें तो आइआइटी दिल्ली को देश भर में दूसरा स्थान मिला है, जबकि डीटीयू को 36वां। वहीं, प्रबंध संस्थानों की सूची में आइआइटी दिल्ली का पांचवां स्थान है और शोध संस्थानों की सूची में चौथा। इसके साथ ही 100 चिकित्सा संस्थानों की रैंकिंग में एम्स दिल्ली पहले स्थान पर है। जबकि मौलाना आजाद मेडिकल कालेज 17वें और वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज एवं सफदरजंग अस्पताल 18वें नंबर पर है।
वहीं, फार्मा संस्थानों की रैंकिंग में जामिया हमदर्द पहले नंबर पर है। इसके साथ ही दंत संस्थानों की सूची में मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान को चौथा स्थान मिला है। वहीं, ला संस्थानों की सूची में नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर है। जबकि आर्किटेक्चर संस्थानों की रैंकिंग में दिल्ली स्थित स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्टर को देश भर में चौथा स्थान मिला है। वहीं, पिछले साल की तुलना में कुछ संस्थानों की रैंकिंग में सुधार हुआ है तो कुछ की रैंकिंग कम हुई है।
संस्थान का नाम रैंकिंग इस साल रैंकिंग पिछले साल
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दो दो
जामिया मिल्लिया इस्लामिया छह दस
दिल्ली विश्वविद्यालय 12 11
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 42 45
गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय 79 95
जामिया हमदर्द 25 21
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।