Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि मामले में महुआ मोइत्रा की याचिका पर HC ने सुरक्षित रखा फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 03:49 PM (IST)

    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को निर्णय सुरक्षित रख लिया। अदालत मामले में अंतरिम आदेश पारित करने के पहलू पर निर्णय करेगी। मोइत्रा पर व्यवसायी और मित्र दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के बदले नकद लेने का आरोप लगाया गया था।

    Hero Image
    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि मामले में महुआ मोइत्रा की याचिका पर HC ने सुरक्षित रखा फैसला

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को निर्णय सुरक्षित रख लिया। अदालत मामले में अंतरिम आदेश पारित करने के पहलू पर निर्णय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने दुबे और देहाद्राई की ओर से पेश वकील से पूछा कि क्या मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच कोई समझौता था। मोइत्रा को संसद के एथिक्स पैनल द्वारा मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आठ दिसंबर को लोकसभा सांसद के रूप में निष्कासित कर दिया गया था।

    मोइत्रा पर व्यवसायी और मित्र दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के बदले नकद लेने का आरोप लगाया गया था।