पार्क से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई महिला वकील, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला अधिवक्ता को पार्क में खड़े होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश होने पर फटकार लगाई। अदालत ने बार एसोसिएशनों से वकीलों को वीसी के जरिए अदालतों में पेश होने के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया। अदालत ने कहा कि वीसी की सुविधा वकीलों को कार्यालय से पेश होने के लिए शुरू की गई थी न कि पार्क से।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पार्क में खड़े होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला अधिवक्ता को फटकार लगाई। साथ ही दिल्ली के बार एसोसिएशनों से अनुरोध किया है कि वे अपने सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालतों में पेश होने के बारे में जागरूक करें।
अदालत ने कहा कि महामारी के दौरान वीसी की सुविधा शुरू की गई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वकील अपने कार्यालय में बैठकर अदालतों में पेश हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वकील पार्क में खड़े होकर अदालत में पेश होंगे।
अदालत ने उक्त टिप्पणी तब की जब एक महिला अधिवक्ता पार्क में घूमते हुए अपने मोबाइल फोन के जरिए अदालत में पेश हुई। पूछे जाने पर उसने अदालत को बताया कि वह पार्क में खड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।