'पति या पत्नी द्वारा एक-दूसरे के ऑफिस में की गई बदनामी मानी जाएगी क्रूरता', दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पति या पत्नी द्वारा एक-दूसरे के कार्यालय में अपमानजनक शिकायतें करना वैवाहिक क्रूरता है। कोर्ट ने पति को तलाक की मंजूरी को सही ठहराया। अदालत ने कहा कि विवाह आपसी सम्मान पर टिका होता है। पत्नी द्वारा पति पर लगाए गए आरोप और कार्यालय में शिकायत करना गलत था। हाई कोर्ट ने पत्नी की अपील खारिज करते हुए तलाक को बरकरार रखा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि पति या पत्नी द्वारा एक-दूसरे के ऑफिस में की गई बदनामी और अपमानजनक शिकायतें वैवाहिक क्रूरता के दायरे में आती हैं। अदालत ने इसी आधार पर पति को दी गई तलाक की मंजूरी को बरकरार रखा।
न्यायमूर्ति नवीन चावला और रेनू भटनागर की पीठ ने कहा कि विवाह का आधार आपसी सम्मान, सहनशीलता और समायोजन होता है। अदालत ने स्पष्ट किया कि चाहे शिकायतों में लगाए गए आरोप सही हों या गलत, अगर वे अपमानजनक और मानहानिपूर्ण हैं व कार्यस्थल पर किए गए हैं, तो वे क्रूरता के अंतर्गत आएंगे।
पति के नियोक्ता का वैवाहिक विवादों से कोई लेना-देना नहीं होता
मामले में पति-पत्नी का विवाह वर्ष 1989 में हुआ था और वे 2010-11 से अलग रह रहे हैं। पत्नी ने पति पर विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाते हुए उनके ऑफिस में शिकायत की थी, जिसे अदालत ने अनुचित ठहराया। कोर्ट ने कहा कि पति के नियोक्ता का वैवाहिक विवादों से कोई लेना-देना नहीं होता और वहां शिकायतें भेजना केवल पति को नीचा दिखाने और प्रताड़ित करने का तरीका था।
पत्नी की अपील को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का तलाक देने का आदेश बरकरार रखा। कोर्ट ने यह भी कहा कि पति-पत्नी के बीच 15 वर्षों से सहवास नहीं हुआ है, जो स्वयं में तलाक के लिए एक प्रासंगिक आधार बनता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।