Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मानसून में घर में सांप और मछलियां घुस आती हैं', दिल्ली HC ने जलजमाव को लेकर अधिकारियों को दी नसीहत

    By Vineet Tripathi Edited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 08:42 PM (IST)

    दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल निकासी व्यवस्था बिल्कुल दयनीय और बहुत खराब स्थिति में है। जलभराव का स्वत संज्ञान लेकर शुरू की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने अधिकारियों को मानसून का इंतजार करने के बजाए अभी से काम शुरू करना चाहिए।

    Hero Image
    दिल्ली HC ने जलजमाव को लेकर अधिकारियों को दी नसीहत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल निकासी व्यवस्था बिल्कुल दयनीय और बहुत खराब स्थिति में है।

    जलभराव का स्वत: संज्ञान लेकर शुरू की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने अधिकारियों को मानसून का इंतजार करने के बजाए अभी से काम शुरू करना चाहिए। अदालत ने जल निकासी और जल जमाव को लेकर जिम्मेदार संस्थाओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों को किसी के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि सुधार का अधिकारियों को एहसास करना होगा क्योंकि अदालतें सब कुछ नहीं कर सकती हैं। मामले की सुनवाई 16 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। सुनवाई के दौरान मुख्य पीठ ने भारत मंडपम के पास एक अंडरपास का जिक्र करते हुए कहा कि जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी।

    ये भी पढे़ं- Delhi Pollution: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, 20 दिन बाद मिली जहरीली हवा से मुक्ति; AQI आया 300 से नीचे

    HC ने सुनवाई के दौरान कुछ उदाहरण भी दिए

    अदालत ने जलजमाव के कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि हममें से कुछ लोग शिकायत कर रहे थे कि मानसून के दौरान हमारे ड्राइंग रूम में मछलियां आती हैं और एक बंगले में सांप भी आ गया था। कोर्ट ने कहा कि स्थिति यह है कि आईटीओ, दिल्ली चिड़ियाघर और हाईकोर्ट के पास सीवेज लाइनें टूटी हुई हैं और इससे नई दिल्ली क्षेत्र में अधिकारियों की संवेदनहीनता का पता चलता है। ऐसे में दिल्ली के अन्य हिस्सों की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है।

    HC ने कहा- अधिकारी अभी से काम शुरू करें

    उक्त टिप्पणी के साथ ही अदालत ने एजेंसियों को कहा कि अप्रैल या मानसून आने का इंतजार न करें और अभी से काम शुरू करें। अदालत ने कहा कि हर साल मानसून के दौरान दिल्लीवासियों को मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के पानी में डूबे होने और उसके नीचे फंसी बस की प्रसिद्ध तस्वीर देखने को मिलती है।

    हाईकोर्ट ने कहा- हालात बहुत खराब हैं

    अदालत ने कहा कि आपके सफाईकर्मी कूड़ा-कचरा नालियों में डाल देते हैं और फिर आप नालों की सफाई के लिए एक ठेकेदार को नियुक्त करते हैं। उन्हें क्या करना है इस पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। हालात बहुत खराब हैं।

    ये भी पढ़ें- सीट बंटवारे के बाद AAP-कांग्रेस से कौन-कौन उतर सकते हैं चुनावी मैदान में? इन दावेदारों के सामने आ रहा नाम