Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land for Job Scam मामले में लालू यादव को HC का झटका, ट्रायल पर रोक लगाने की याचिका खारिज

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:15 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने लालू यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राहत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने सीबीआई द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इस मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    लालू यादव को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका। फाइल फोटो

    एएनआई, नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की प्राथमिकी रद करने की मांग को लेकर आरजेडी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है।

    कोर्ट ने कहा कि लालू यादव आरोप पर विचार करने चरण में ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपनी दलीलें पेश करने के लिए स्वतंत्र हैं। कोर्ट ने कहा कि अदालत की कार्यवाही रोकने के लिए कोई कारण नहीं हैं।

    ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद करने की भी थी याचिका

    लालू यादव ने मामले में सीबीआई द्वारा दायर तीन आरोपपत्रों के साथ-साथ उक्त आरोपपत्रों पर संज्ञान लेने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेशों को भी रद करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल ने कहा था कि लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई द्वारा कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। ट्रायल कोर्ट दो जून को आरोप तय करने पर बहस शुरू करने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner