Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi High Court: 600 साल पुरानी महरौली की अखोनजी मस्जिद को गिराने पर लगी रोक, DDA को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 12:58 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अवस्थित 600 साल पुरानी अखोनजी मस्जिद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। डीडीए की इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रबंध समिति ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। कोर्ट ने कहा कि मस्जिद के खसरा से बाहर डीडीए कार्रवाई के लिए स्वतत्र है।

    Hero Image
    600 साल पुरानी महरौली की अखोनजी मस्जिद को गिराने पर लगी रोक

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महरौली स्थित 600 साल पुरानी मस्जिद के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का डीडीए को निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रबंध समिति द्वारा दायर एक जरूरी आवेदन पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि यथास्थिति आदेश केवल उस खसरा नंबर के संबंध में पारित किया गया है, जहां मस्जिद स्थित थी। यह आदेश डीडीए पर आसपास के क्षेत्रों पर कार्रवाई करने में बाधा नहीं बनेगी।

    दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रबंध समिति द्वारा 2022 से लंबित याचिका पर दायर किया गया है। बोर्ड की प्रबंध समिति का मामला यह है कि मस्जिद और मदरसा को 30 जनवरी को ध्वस्त कर दिया गया था। डीडीए ने सुनवाई के दौरान पीठ को सूचित किया कि उक्त कार्रवाई धार्मिक समिति की सिफारिशों के अनुसार की गई थी।

    बोर्ड के सीईओ को मिला था सुनवाई का अवसर

    डीडीए ने यह भी कहा कि उक्त निर्णय लेने से पहले धार्मिक समिति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ को सुनवाई का अवसर दिया था। वहीं, वक्फ बोर्ड की प्रबंध समिति की ओर से पेश वकील ने कहा कि धार्मिक समिति के पास किसी भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का आदेश देने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।

    ये भी पढ़ें- AAP नेता संजय सिंह को झटका, राज्यसभा सदस्य के तौर पर आज नहीं ले सकेंगे शपथ; यह है वजह