Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: लगातार बारिश ने दिल्ली को साल में दूसरी बार दिया साफ हवा में सांस लेने का मौका

    By sanjeev GuptaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:42 AM (IST)

    Delhi Air Pollution राजधानी में 2022 यानी इस साल 16 सितंबर को पहली बार साफ हवा मिली थी। दिल्ली में पिछले दो दिनों से जारी जोरदार बारिश (Delhi Rain) के चलते रविवार को दूसरी बार लोगों को साफ हवा में सांस लेने का अवसर मिला।

    Hero Image
    Delhi Air Pollution: लगातार बरसात ने दिल्ली को साल में दूसरी बार दिया साफ हवा में सांस लेने का मौका

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Air Pollution: जो काम पूरे सीजन की वर्षा नहीं कर सकी, वह लौटते हुए मानसून की बरसात ने कर दिखाया। राजधानी की हवा को इस कदर प्रदूषण मुक्त कर दिया कि रविवार को दिल्ली वासियों ने 2022 यानी इस साल दूसरी बार साफ हवा में सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर के लोगों ने ली खुली हवा में सांस

    दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 48 दर्ज किया गया। इससे पहले 16 सितंबर को ऐसी स्थिति बनी थी और तब एयर इंडेक्स 47 रहा था। सर्दियों की दस्तक से जोड़े जाने वाले इस माह में ऐसी हवा मौसम की मेहरबानी से ही मिल पाई। दूसरी तरफ एनसीआर के लोगों ने भी रविवार को खुली हवा में सांस ली।

    50 से नीचे दर्ज किया गया एयर इंडेक्स

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते छह सालों में भी दिल्ली को ऐसे केवल 11 ही दिन मिले हैं जब एयर इंडेक्स 50 से नीचे दर्ज किया गया हो। अक्टूबर 2021 में ऐसा एक दिन, अगस्त 2020 में चार, मार्च 2020 में एक, अगस्त 2019 और 2017 में ऐसे दो दो दिन मिले थे।

    बारिश के साथ हुई दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सप्ताह की शुरुआत, पढ़िये- IMD का ताजा पूर्वानुमान

    2018 में एक भी दिन अच्छी श्रेणी की हवा नहीं मिली थी।सफर इंडिया के मुताबिक मौसम की मेहरबानी से अभी अगले कई दिन तक प्रदूषण से राहत बरकरार रहेगी। एयर इंडेक्स संतोषजनक या सामान्य श्रेणी में ही बना रहेगा।

    दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स

    शहर एयर इंडेक्स

    • दिल्ली- 48
    • फरीदाबाद- 36
    • गाजियाबाद-  14
    • ग्रेटर नोएडा-  23
    • गुरुग्राम- 32
    • नोएडा -55

    कितने एयर इंडेक्स पर हवा की कौन सी श्रेणी

    एयर इंडेक्स श्रेणी

    • 0 से 50 अच्छी
    • 51 से 100 संतोषजनक
    • 101 से 200 मध्यम
    • 201 से 300 खराब
    • 301 से 400 बहुत खराब
    • 401 से 500 गंभीर
    • 501 से ऊपर आपातकालीन

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अपर निदेशक डा. दीपांकर साहा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दिल्ली एनसीआर में अच्छी बरसात हो रही है। यह बरसात हो भी पिछले कई दिनों से रही है। इससे वातावरण में प्रदूषक तत्व या तो बैठ गए हैं या घुल गए हैं। इसीलिए यह स्थिति बनी है कि लोग साल की स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं।

    Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश