Delhi Weather: फिर बढ़ेगी दिल्ली में गर्मी, 'लू' की चेतावनी जारी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ से मिली राहत के बाद दिल्ली में आज से फिर गर्मी बढ़ने वाली है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। हालांकि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। आने वाले दिनों में राहत का दौर खत्म होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मिल रही राहत का दौर अब खत्म हो गया है। सोमवार से दिल्ली में तापमान और गर्मी दोनों में वृद्धि होगी। सोमवार को तापमान 40 डिग्री के आसपास जबकि मंगलवार को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। बुधवार और बृहस्पतिवार को लू चलने का भी पूर्वानुमान है।
इस बीच रविवार को भी आसमान साफ रहा। दिनभर तेज धूप निकली रही। इससे एक दिन पूर्व के बनिस्पत तापमान में भी वृद्धि देखी गई। न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से 0.6 डिग्री कम 20.4 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 66 से 29 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रिज क्षेत्र में और सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री पीतमपुरा में रिकार्ड किया गया।
मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को यूं कहने के लिए आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। लेकिन तेज धूप भी निकली रहेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 22 डिग्री तक रह सकता है। कहीं कहीं तापमान 40 डिग्री के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए लू का यलो अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।
मध्यम श्रेणी में रहा दिल्ली का एक्यूआई
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को भी राजधानी का एक्यूआइ 178 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले शनिवार को यह 166 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों की वृद्धि देखने को मिली है। एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही चल रहा है।
दूसरी तरफ सीपीसीबी में फरीदाबाद का सिस्टम बीते लगभग 10 दिन से खराब चल रहा है। ऐसे में वहां का एक्यूआइ भी नहीं मिल पा रहा है। तकनीकी खामी के कारण वहां के प्रदूषण को लेकर कोई अन्य जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।