Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील को छह महीने के लिए खानी पड़ेगी तिहाड़ जेल की हवा, दिल्ली HC में जज पर लगाया था गंभीर आरोप

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 04:14 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने एक वकील को अदालत की अवमानना के तहत छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट ने वकील को एक दुष्कर्म पीड़िता की ओर से एक आपराधिक अपील में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ निंदनीय आरोप लगाने का दोषी पाया। हाईकोर्ट ने छह महीने की जेल के साथ-साथ दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

    Hero Image
    वकील को अदालत की अवमानना के तहत छह महीने की जेल की सजा।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक वकील को अदालत की अवमानना के तहत छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट ने वकील को एक दुष्कर्म पीड़िता की ओर से एक आपराधिक अपील में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ निंदनीय आरोप लगाने का दोषी पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस सुरेश कुमार कैट और शैलेंद्र कौर की खंडपीठ ने छह महीने की जेल के साथ-साथ दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि एक वकील जो कि कोर्ट का अधिकारी होता है, उसने जजों के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए थे। उसने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उनके अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए एक्शन लेना अनिवार्य था। 

    ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दियों में बुधवार को रिकॉर्ड बिजली की डिमांड रही, दिल्लीवासियों ने कर दी 5611 मेगावाट की खपत

    कोर्ट ने वकील से माफी मांगने को कहा था

    हालांकि वकील को अवमानना मामले में माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन वकील अपने आरोपों पर बना हुआ था। वकील ने दावा किया कि जज आरोपी शख्स को लेकर पक्षपात कर रहे हैं। इसके बाद अदालत ने पाया कि वह अपने बयान पर कायम है, तब उसे अवमानना का दोषी ठहराया गया। पीठ ने तिहाड़ जेल ले जाने से पहले वकील के अनुरोधों को पूरा करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। 

    वकील को कोर्ट ने नोटिस जारी किया था

    वकील ने आपराधिक अपील में निचली अदालत और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद उसपर अवमानना ​​की कार्रवाई शुरू की गई थी। एकल न्यायाधीश ने वकील को नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वकील ने जानबूझकर अदालत की गरिमा और सम्मान को कम करने की कोशिश की है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल में ACB की छापेमारी, कथित फर्जी दवाओं की आपूर्ति को लेकर हुई थी शिकायत; कई दस्तावेज बरामद