Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय महिला के खिलाफ अवमानना का केस शुरू, कोर्ट के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    आस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय महिला के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना का मामला शुरू किया है। वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से महिला सुनवाई में शामिल हुई थी। महिला ने सुनवाई के दौरान एक न्यायाधीश और न्यायालय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था। गुप्ता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया और उन्हें 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने होगा।

    By Jagran News Edited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 19 Jan 2024 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    आस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय महिला के खिलाफ दिल्ली HC ने शुरू किया अवमानना का मामला।

    जागरण संवददाता, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में रहने वाली भारतीय महिला के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना का मामला शुरू किया है। वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से महिला सुनवाई में शामिल हुई थी। महिला ने सुनवाई के दौरान एक न्यायाधीश और न्यायालय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। 10 जनवरी को सुनवाई में सिडनी से शामिल हुई एक अनीता कुमारी गुप्ता ने अदालत और न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। महिला ने न्यायमूर्ति के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते यहां तक कहा कि इस अदालत में क्या गड़बड़ हो रही है।

    ये भी पढ़ेंः 'MCD कमिश्नर AAP सरकार की नहीं मान रहे बात', दिल्ली में दुकानों की सीलिंग को लेकर आतिशी का BJP पर हमला

    कारण बताओ नोटिस जारी

    इस पर न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने गुप्ता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया और उन्हें 16 अप्रैल को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया।

    ये भी पढ़ें- 'कोई बोले- पैसा नहीं है तो समझ लेना वो चोर है', सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ये बात