Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर एजुकेशनल टूर प्रोग्राम शुरू करेगी दिल्ली सरकार, बाबा साहेब के विचारों से रूबरू होंगे छात्र

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 10:19 AM (IST)

    Ambedkar Educational Tour Program शाह ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सीएम ने घोषणा की कि दिल्ली में ‘बाबा साहेब आंबेडकर एजुकेशनल टूर प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत छात्रों को अलीपुर रोड स्थित बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण स्थल और अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का प्रेरणादायक भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह मुख्य सचिव धर्मेंद्र मौजूद रहे।

    Hero Image
    संसद भवन परिसर में आंबेडकर जयंती कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम रेखा गुप्ता। फोटो-ANI

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रेरणा स्थल हैदरपुर, दिल्ली विधानसभा परिसर और अलीपुर रोड स्थित महापरिनिर्वाण स्थल में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्म अर्पित कर उन्हें नमन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा साहेब के विचारों को स्कूलों तक ले जाएंगे: रेखा गुप्ता

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाबा साहेब के विचारों को छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अगले 15 दिनों तक दिल्ली के सभी स्कूलों में विशेष असेंबली और शैक्षणिक गतिविधियां किए जाने की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बंद की गई कौशल आधारित शिक्षा और स्ट्रार्टअप फंडिंग जैसी योजनाओं को पुनः शुरू किया जाएगा, ताकि समाज के वंचित, पिछड़े और दलित वर्ग को समान अवसर मिल सकें।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बाबा साहेब को वह सम्मान दिया, जिसके वे सच्चे अधिकारी थे। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब की स्मृति में पांच तीर्थस्थलों का विकास किया गया। डिजिटल भारत की दिशा में भीम एप की शुरुआत हुई और आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना कर उनके विचारों को शोध और संवाद के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।

    कहा- बाबा साहब पूरे भारत के महानायक

    सीएम ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक वर्ग या पार्टी के नहीं हैं, वो पूरे देश के महानायक हैं। दिल्ली विधानसभा में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इसमें सीएम के साथ स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा समानता, सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।