Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली सरकार युवाओं के लिए जुलाई में लगा सकती है पहला रोजगार मेला, बैठक कर बनाई रणनीति

    Updated: Thu, 22 May 2025 07:26 PM (IST)

    दिल्ली सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है। श्रम एवं रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जुलाई 2025 में पहला रोजगार मेला आयोजित करने का प्रस्ताव है। जहां युवा और रोजगार देने वाले संस्थान एक दूसरे से सीधे संपर्क कर सकेंगे।

    Hero Image
    बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाएगी दिल्ली सरकार।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के संकल्प के तहत दिल्ली सरकार जल्द ही एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है।

    इस संबंध में दिल्ली सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने रोजगार निदेशालय के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की।

    बैठक का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ने की रणनीति तैयार करना और विभिन्न विभागों व औद्योगिक संगठनों के साथ समन्वय करना था।

    मेले में युवा और रोजगार देने वाले संस्थान सीधा संपर्क करेंगे

    मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में रोजगार मेले का प्रविधान किया गया है, जिसके तहत दिल्ली के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक साझा मंच तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां रोजगार तलाशने वाले युवा और देने वाले संस्थान आपस में सीधा संपर्क कर सकेंगे। इस दिशा में पहला रोजगार मेला जुलाई 2025 में आयोजित करने का प्रस्ताव है।

    संस्थाओं और युवाओं का डेटा इकट्ठा करने का लिया गया निर्णय

    बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फिक्की, सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी आदि की मदद ली जाएगी।

    शिक्षा विभाग की वोकेशनल ब्रांच, जीजीआइपीयू के अधीन आने वाले काॅलेज, संस्थान, होटल, अस्पताल आदि को रोजगार देने वाले संभावित संस्थानों और युवाओं के डेटा इकट्ठा करने के लिए पत्र और ईमेल भेजा जाएगा।

    प्लेसमेंट और रोजगार देने वाली कंपनियों की जानकारी जुटाई जाएगी

    श्रम मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सभी तकनीकी संस्थानों व विश्वविद्यालयों से विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियों की जानकारी शीघ्र एकत्रित की जाए।

    इसके अलावा, अगले सप्ताह सभी संबंधित विभागों और संस्थानों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    जिसमें रोजगार मेले के आयोजन स्थल का चयन, प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या, संस्थानों द्वारा भेजे जाने वाले आमंत्रण, संभावित नियुक्तियों की संख्या और भाग लेने वाले नियोक्ताओं एवं उम्मीदवारों की गणना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Delhi के इस इलाके में खूब होगा विकास, सड़कें होंगी चकाचक; लोगों को मिलेंगी खास सुविधाएं