Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए कामों को पूरा करेगी दिल्ली सरकार, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया आश्वासन

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 12:02 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पिछली सरकार द्वारा जनहित में छोड़े गए सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शालीमार बाग में पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछली आप सरकार के दौरान शुरू किए गए अधूरे विकास कार्यों को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता को दिया आश्वासन। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार जनहित में पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    अपने शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछली आप सरकार के दौरान शुरू किए गए सभी अधूरे विकास कार्यों को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

    गुप्ता ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यह है कि सार्वजनिक कार्य न रुकें। हम फिलहाल अधूरे कार्यों और पिछली सरकार के बकाया भुगतान जैसी देनदारियों को निपटाने में व्यस्त हैं।"

    उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक संघों को अनुदान देने की योजना, जिसे आप सरकार ने बंद कर दिया था, को उनकी सरकार फिर से शुरू कर रही है और उनके बकाया भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि शालीमार बाग में विकास कार्य के प्रथम चरण में विभिन्न आवासीय ब्लॉकों में पानी और सीवर लाइनें बिछाई जा रही हैं तथा उनकी मरम्मत की जा रही है तथा अगले चरण में क्षतिग्रस्त सड़कों और गलियों की मरम्मत और पुनर्निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सीलमपुर पार्क में किशोर की हत्या, पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा