Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EV Charging के लिए बिजली कंपनियों, एमसीडी और एनडीएमसी की मदद लेगी दिल्ली सरकार

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 09:00 AM (IST)

    दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बिजली कंपनियों एमसीडी और एनडीएमसी की मदद लेगी। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1892 स्थानों पर कुल 2356 चार्जिंग प्वाइंट और 234 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन चालू स्थिति में हैं।

    Hero Image
    EV Charging के लिए बिजली कंपनियों, MCD और एनडीएमसी की मदद लेगी दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की दिशा में संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा करने के लिए दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किग ग्रुप की पांचवीं बैठक हुई। बैठक में सरकारी एजेंसियां, ईवी उद्योग थिंक टैंक सहित सभी साझीदारों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह की अध्यक्षता में कार्य समूह, राजधानी में सार्वजनिक और निजी ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में समग्र रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुंद्रा के साथ बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, डिस्काम, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी और ईवी उद्योग के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

    दिल्ली में कुल 2,356 चार्जिंग प्वाइंट हैं चालू

    शाह ने कहा कि दिल्ली ने ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स के व्यापक नेटवर्क की स्थापना में देश का नेतृत्व किया है। अभी राजधानी में 1,892 स्थानों पर कुल 2,356 चार्जिंग प्वाइंट और 234 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन चालू हैं। चार्जिंग स्टेशनों का कुशल, लागत प्रभावी और न्यायसंगत नेटवर्क बनाने के लिए विभागों के बीच समन्वय जरूरी है।

    दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) द्वारा जारी सार्वजनिक भूमि पार्सल पर 100 ईवी चार्जिंग/स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कार्य समूह ने निविदा की स्थिति की भी समीक्षा की। इसके तहत चार कंपनियों को निविदा के स्वीकृति पत्र (एलओए) प्रदान किए गए।

    दुनिया में सबसे कम चार्जिंग दर दो रुपये प्रति यूनिट

    वर्तमान में डीटीएल टेंडर के तहत 896 सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट और 103 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। चार्जिंग स्टेशनों के पहले सेट का उद्घाटन अगस्त में होने की उम्मीद है।

    शाह ने कहा कि यह पीपीपी माडल के तहत भारत में ईवी चार्जर स्थापित करने वाला अपनी तरह का पहला इनोवेटिव टेंडर है जिसके परिणामस्वरूप दुनिया में सबसे कम चार्जिंग दर दो रुपये प्रति यूनिट है।

    समीक्षा के दौरान जस्मिन शाह ने अपस्ट्रीम इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर बिछाने में देरी के कारण कुछ साइटों के संचालन में देरी होने पर भी संज्ञान लिया। उन्होंने डिस्काम को कार्य प्रणाली में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि इन साइटों को समय पर पूरा किया जा सके।

    DTC के 7 डिपो में ईवी के लिए लगाए गए चार्जिंग प्वाइंट

    परिवहन विभाग द्वारा सीइएसएल के माध्यम से 20 बस डिपो में डीटीएल द्वारा सार्वजनिक चार्जिंग/स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें से डीटीसी के सात डिपो (राजघाट, आइपी एस्टेट, कालकाजी, नेहरू प्लेस, महरौली, द्वारका सेक्टर-2 और सेक्टर-8) में ईवी के लिए चार्जिंग प्वाइंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को कर चुके हैं।

    शाह ने डिस्काम को दिल्लीवासियों, आरडब्ल्यूए और वाणिज्यिक स्थानों, जैसे- शापिंग माल, थिएटर आदि के मालिकों को उनके परिसर में ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाने के बारे में जागरूक और मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।