Street Lights in Delhi: दिल्ली का कोना-कोना होगा जमगम, हर गली-सड़कों पर 70 हजार और स्ट्रीट लाइटें लगेंगी
Street Light in Delhi राष्ट्रीय राजधानी को बेहतर बनाने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में 70 हजार और स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय राजधानी को बेहतर बनाने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में 70 हजार और स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है। जहां इस योजना के तहत जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले सरकार ने दिल्ली में करीब 2.1लाख स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य रखा था, अब इस योजना में लोगों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए सरकार अंधेरे स्थलों को रोशन करने के लिए दिल्ली में अलग अलग इलाक़ों में 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगाने का फैसला किया है।
इसे लेकर मंगलवार को सरकार ने 2.1 लाख से अतिरिक्त 70 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना को मंजूरी दी। साथ ही इस परियोजना को समयसीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए।इस योजना को शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अनुमति दी है।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध हैं।साल 2019 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली में दो लाख दस हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य रखा गया।
स्ट्रीट लाइटें लगाने की जिम्मेदारी तीनों अलग-अलग कंपनियों को दी गई थी। इसमें 10, 20 व 40 वाट की एलईडी लाइट लगाई जा रही है।वर्तमान में योजना के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के ज्यादातर डार्क स्पाट में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं और कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य अतिंम चरण पर है।
ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म
अब मुख्यमंत्री के निर्देशों पर दिल्ली में अलग अलग इलाकों में 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगाने का फैसला लिया है। जिससे दिल्ली के ब्लैक स्पॉट को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी। सरकार की इस योजना के तहत लगाई जा रही लाइटें आटोमेटिक है। इसमें सेंसर लगा होता है।
खुद जल जाती हैं लाइटें
ये लाइटें अंधेरा होने पर स्वत: जल जाती हैं और सुबह सूरज निकलने पर बंद हो जाती हैं। दिल्ली में कार्यरत तीन कंपनियों की ओर से योजना का इम्प्लीमेंट– इंस्टालेशन, रखरखाव किया जाएगा। प्रत्येक डिस्काम को पहले 70 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी, अब इसे और बढ़ा दिया गया है। इस योजना में, टाइमर और सेंसर के साथ 20/40 वाट एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।