द्वारका में स्टेट गेस्ट हाउस बनाएगी केजरीवाल सरकार, 60 करोड़ की लागत से तैयार होगा दिल्ली सदन; क्या होगा खास?
दिल्ली सरकार द्वारका में अपना स्टेट गेस्ट हाउस बनाएगी। 60 करोड़ की लागत से बनने वाले दिल्ली सदन में सिंगल रूम से लेकर वीवीआईपी सुइट तक होंगे। दिल्ली सरकार के इस गेस्ट हाउस में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इमारत भूतल के साथ नौ फ्लोर में बनाई जाएगी। दिल्ली सदन से मणिपुर सदन 100 मीटर बिहार सदन 115 मीटर आईटीसी होटल 950 मीटर की दूरी पर है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अब दिल्ली सरकार का भी अन्य राज्य सरकारों की तरह राजधानी में अपना स्टेट गेस्ट हाउस होगा। यह गेस्ट हाउस द्वारका सेक्टर-19 में 3899.42 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। तीन सितारा गेस्ट हाउस में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें सिंगल रूम से लेकर वीवीआईपी सुइट भी होंगे।
कब तक बनेगी इमारत?
दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को इसी दिल्ली सदन में ठहराया जाएगा। सलाहकार फर्म इसके लिए डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। दिल्ली सरकार के दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा निर्माण कार्य के लिए टेंडर आवंटित होने के बाद दो साल के अंदर इमारत बनकर तैयार हो जाएगी।
दिल्ली में सभी राज्यों का है अपना भवन
इसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर बनाए जाने वाले इस भवन में हेरिटेज लुक भी दिखेगा। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में देश के सभी राज्यों का अपना भवन है, जहां उस राज्य के लोग ठहरते हैं। वहां के खान-पान व संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
मगर दिल्ली के पास अपना कोई सदन या भवन नहीं है, जहां लोग ठहर सकें। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी की गंगा-जमुनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी इस सदन का इस्तेमाल करेगी।
कई मायने में खास होगी इमारत
दिल्ली सदन की इमारत कई मायने में खास होगी। इमारत भूतल के साथ नौ फ्लोर में बनाई जाएगी। इसके अलावा नीचे दो तल पर भूमिगत पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसमें 38 सिंगल रूम सुइट होंगे।
वहीं इमारत में दो-दो वीआईपी और वीवीआईपी सुइट भी होंगे। साथ ही, 15 छोटे कमरे भी होंगे। 10 डबल रूम सुइट व 10 डिलक्स रूम सुइट बनाने की भी योजना है।
कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दिल्ली सदन में एक साथ करीब 200 वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। इमारत के बड़े हिस्से में लैंडस्केपिंग की जाएगी।
इसके अलावा बड़े हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, रेस्तरां, किचन और डाइनिंग एरिया भी बनाया जाएगा। इमारत के पहले व दूसरे फ्लोर पर दुकानें होंगी।
दिल्ली सदन से किसकी कितनी दूरी
- मणिपुर सदन 100 मीटर
- बिहार सदन 115 मीटर
- आईटीसी होटल 950 मीटर
- वेगास मॉल 3.7 किमी
- द्वारका सिटी सेंटर 3 किमी
- इस्कान मंदिर 5 किमी
- दिल्ली एयरपोर्ट 11 किमी
- एयरपोर्ट एक्सप्रेस 5 किमी
- रेलवे स्टेशन 24 किमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।