Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सुरक्षा गार्ड और इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, रेखा सरकार बांटेगी इलेक्ट्रिक हीटर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:02 AM (IST)

    दिल्ली सरकार सर्दियों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 3000 से अधिक आरडब्ल्यूए सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर देगी। इसका उद्देश्य ठंड से बचने के लिए लकड़ी या कूड़ा जलाने से रोकना है। डीएसआईआईडीसी के सीएसआर फंड से 4.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रदूषण कम करने और लोगों में व्यावहारिक बदलाव लाने में मदद करेगी।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार सर्दियों में 3,000 से अधिक आरडब्ल्यूए, सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर देगी। फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दियों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार 3,000 से ज़्यादा आरडब्ल्यूए, सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर मुहैया कराएगी। इससे उन्हें ठंड से बचने के लिए लकड़ी, पत्ते या कूड़ा जलाने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में संभागीय आयुक्त, डीएसआईआईडीसी, पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों ने मिलकर हीटर वितरण की पारदर्शी प्रक्रिया तय की। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने संभागीय आयुक्त को आरडब्ल्यूए का नए सिरे से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

    इस काम पर डीएसआईआईडीसी के सीएसआर फंड से लगभग 4.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। संभागीय आयुक्त इसके क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी संभालेंगे जबकि पर्यावरण विभाग निगरानी करेगा।

    मंत्री ने कहा, पिछली सरकारों की तरह सिर्फ़ आदेश जारी करने के बजाय, हम वास्तविक समाधान दे रहे हैं। जब लोगों को सीधे हीटर उपलब्ध होंगे, तो अलाव जलाने की घटनाओं में कमी आएगी और प्रदूषण भी कम होगा। इस पहल के माध्यम से, हम लोगों में एक व्यावहारिक बदलाव लाना चाहते हैं जिसके बाद वे स्वयं खुले में आग जलाने से बचें।