Delhi Guest Teacher Recruitment: दिल्ली के हजारों गेस्ट टीचरों के लिए बड़ी खबर, स्कूल खुलने के 3 दिन के अंदर करना होगा रिपोर्ट
Delhi Guest Teacher Recruitment शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर दी है। अब इन शिक्षकों की दोबारा बहाली की जाएगी। हालांकि शिक्षकों को तीन दिन के अंदर स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की दोबारा बहाली की है। निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर कहा कि जिन अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 11 मई से 30 जून तक कार्यमुक्त किया गया था उनको एक जुलाई को स्कूल खुलने पर दोबारा स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।
निदेशालय ने कहा कि सभी अतिथि शिक्षकों की शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बहाली की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल खुलने के तीन दिन के अंदर रिपोर्ट करना होगा। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई शिक्षक तीन दिन के अंदर स्कूलों में नहीं रिपोर्ट करता है तो यह मानकर कि वे कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं, उनका कार्य किसी अन्य शिक्षक को सौंपा जाएगा।
निदेशालय के मुताबिक यह बहाली उन अतिथि शिक्षकों के लिए नहीं है जो दुर्व्यवहार, अनुमति के बिना अनुपस्थित, खराब प्रदर्शन करते हैं और निजी कारणों से त्यागपत्र दे चुके हैं। वहीं, निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को ऐसे सभी अतिथि शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 का अनुभव प्रमाणपत्र पत्र बनाने को कहा है जिन्हें इस सत्र के दौरान कार्यमुक्त कर दिया था या जो 30 जून तक विभिन्न कार्यो के चलते स्कूलों में कार्य कर रहे होंगे।
इसके साथ ही प्रधानाचार्यो को ऐसे सभी शिक्षकों, जिन्हें सत्र 2021-22 में कार्यमुक्त किया गया और जो सत्र 2022-23 में बहाल होंगे उनकी आनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी, ताकि उनके कार्य दिवसों की गणना हो सके।
आल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शोएब राणा ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को बहाल करने का फैसला राहत भरी खबर है, लेकिन छह साल से अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं बढ़ा है। बीते साल दिसंबर में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशक को अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का निर्देश दिया था, लेकिन छह माह बाद भी वेतन नहीं बढ़ाया गया। इसके साथ ही हमारी मांग है कि दिल्ली सरकार अतिथि शिक्षकों के लिए सुरक्षित नौकरी का प्रविधान करे।
दिल्ली एम्स के प्रोफेसर को बनाया गया भुवनेश्वर एम्स का निदेशक
उधर, दिल्ली स्थित एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. आशुतोष विश्वास भुवनेश्वर एम्स के निदेशक बनाए गए हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इसकी स्वीकृति दे दी है। डा. विश्वास को इस साल मार्च में ही पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक बनाया गया था। अब वह भुवनेश्वर एम्स की कमान संभालेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।