Delhi Vehicle Pollution: वाहन प्रदूषण को रोकेगी दिल्ली सरकार, शिकागो यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता
दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहन प्रदूषण से निपटने के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है। समझौते के जरिए शिकागो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के साथ दिल्ली सरकार के अधिकारी के साथ मिलकर काम करेंगे।
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहन प्रदूषण से निपटने के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है।
एक बयान में कहा गया है कि सहयोग का उद्देश्य दिल्ली में एक शोध इकाई की स्थापना के माध्यम से अभिनव नीतिगत हस्तक्षेपों को डिजाइन और मूल्यांकन करना है। समझौते के जरिए शिकागो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के साथ दिल्ली सरकार के अधिकारी के साथ मिलकर काम करेंगे। इससे ज्ञान विनिमय और नीति मूल्यांकन में मदद मिलेगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ट्रस्ट इन इंडिया (ईपीआईसी इंडिया) के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए मौजूदा कार्यक्रमों की प्रभावशीलता में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सैटेलाइट डेटा और अर्थमिति सहित उन्नत तकनीक का लाभ उठाएंगे। साझेदारी ज्ञान के आदान-प्रदान और उच्च गुणवत्ता वाले डेटा विश्लेषण की सुविधा भी प्रदान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।