Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: IIM जाएंगे दिल्ली सरकार के IAS अफसर और अन्य अधिकारी, एलजी की मंजूरी के बाद लेंगे ट्रेनिंग

    By sanjeev GuptaEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 09:09 PM (IST)

    Delhi News एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी अब ‘विजन 2047’ और ‘मिशन 2023’ के तहत (भारतीय प्रबंधन संस्थान) आईआईएम में आवासीय प्रशिक्षण लेंगे। यह जानकारी सोमवार को राजनिवास के अधिकारियों ने दी।

    Hero Image
    IIM में प्रशिक्षण लेंगे दिल्ली सरकार के अधिकारी, एलजी ने URCS के प्रस्ताव को दी मंजूरी

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी अब ‘विजन 2047’ और ‘मिशन 2023’ के तहत (भारतीय प्रबंधन संस्थान) आईआईएम में आवासीय प्रशिक्षण लेंगे। यह जानकारी सोमवार को राजनिवास के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि मध्यम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारी (दानिक्स और आइएएस) प्रशिक्षण के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु एवं कोलकाता में आईआईएम में आवासीय प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 'कर्मयोगी भारत' के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अतिरिक्त होंगे। निर्णय लेने वालों को समकालीन रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों - सार्वजनिक-निजी भागीदारी, परिवर्तन प्रबंधन, नेतृत्व और निर्णय विज्ञान में प्रशिक्षित करने की परिकल्पना होगी।

    एलजी ने दिया था सुझाव

    सक्सेना द्वारा व्यापक प्रशिक्षण के लिए सुझाव दिए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश सिविल सेवा (यूटीसीएस) के प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम के साथ सहयोग का प्रस्ताव पेश किया था। अभी तक "कर्मयोगी भारत" कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आईजीओटी (एकीकृत सरकारी आनलाइन प्रशिक्षण) मंच पर उपलब्ध हैं।

    यह दक्ष और कर्मयोगी प्रारंभ जैसे पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो आईएएस को छुट्टी के नियमों, नोटिंग और ड्राफ्टिंग, कार्यालय प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करते हैं। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल आदि के बारे में बताते हैं।

    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आइआइएम-अहमदाबाद में "प्रबंधन विकास" पर 24 दानिक्स अधिकारियों के लिए ऐसा आखिरी कार्यक्रम 2011-12 में और उसके बाद 2012-13 में 30 अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था।