केजरीवाल सरकार में फिर फेरबदल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के विभागों की हुई अदला-बदली
दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में एक बार फिर से फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने बुधवार को मंत्री आतिशी को मंत्री सौरभ भारद्वाज की जगह जल विभाग आवंटित किया गया है। वहीं पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग आतिशी की जगह भारद्वाज को दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में एक बार फिर से फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने बुधवार को मंत्री आतिशी को मंत्री सौरभ भारद्वाज की जगह जल विभाग आवंटित किया गया है। वहीं, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग आतिशी की जगह भारद्वाज को दिया गया है।
इससे पहले 12 अगस्त को आतिशी को दिल्ली सरकार द्वारा सर्विस और विजिलेंस विभाग दिए गए थे, जिस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुहर लगाई थी। अभी सरकार के किसी मंत्री के पास इतने मंत्रालयों की जिम्मेदारी नहीं हैं।
आतिशी के पास है ये मंत्रालय शामिल
- शिक्षा
- पीडब्ल्यूडी
- ऊर्जा
- जल विभाग
- पर्यटन
- महिला एवं बाल विकास
- फाइनेंस
- प्लानिंग
- रेवेन्यू
- सर्विस
- विजिलेंस
- उच्च शिक्षा
- ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन
- पब्लिक रिलेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।