Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 10:02 PM (IST)

    बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए है ताकि आम लोग इसको लेकर जागरूक रहें। सरकार ने आम लोगो से अपील की है कि बर्ड फ्लू को लेकर घबराएं नहीं सिर्फ सावधानी बरतें।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। बर्ड फ्लू की चपेट में आने से पिछले कुछ दिनों से पक्षियों की मौत हो रही है। कुछ मृत पक्षियों के सैंपल की जांच में एच5एन8 वायरस मिला है, जिसका दुष्प्रभाव इंसानों पर नहीं पड़ता है। फिर भी सरकार ने एहतियात बरतने के लिए सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए है ताकि आम लोग इसको लेकर जागरूक रहें। सरकार ने आम लोगो से अपील की है कि बर्ड फ्लू को लेकर घबराएं नहीं सिर्फ सावधानी बरतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बर्ड फ्लू का खौफ: मंत्री ने किया डियर पार्क का दौरा

    क्या करेंं
    -पक्षियो और पोल्ट्री के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पिंजरे और खाने के बर्तन को रोज साबुन या डिटर्जेंट से साफ करें। मीट के अवशेष को उचित जगह पर फेकें।
    -मृत पक्षी को न छुएं। दिल्ली सचिवालय में नियंत्रण कक्ष को फोन नबर 23890318 पर तुरत सूचित करें।
    -कच्चे पोल्ट्री उत्पादो के इस्तेमाल के समय हाथ बार-बार धोएं। व्यक्तिगत सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें।
    -कच्चे चिकन / चिकन उत्पादों की बिक्री, उपयोग आदि के समय मास्क और दस्ताने का प्रयोग कीजिए।
    -कम से कम सौ डिग्री सेल्सियस पर पके हुए मीट का ही सेवन करें।
    -यदि मोहल्ले में तालाब है और संबंधित विभाग चूने एवं दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है तो नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
    -पक्षी में स्राव हो रहा है तो उसके सीधे संपर्क से बचें।

    क्या न करेंं

    -कच्चा चिकन और कच्चे अंडे न खाएं।
    -आधा पका चिकन/पक्षी आधा पका, आधा उबला या आधा तला अंडा न खाएं।
    - बीमार (सुस्त) दिख रहे पक्षियों के संपर्क में न आएं।
    - पके हुए मीट के साथ कच्चा मीट न रखें।