Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए 87 छात्रों का चयन, मिलेगा 20,000 रुपये मासिक वजीफा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    दिल्ली सरकार के विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए 87 छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को 20000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा और वे तीन महीने तक सरकार के साथ काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को राजधानी के भविष्य को आकार देने का अवसर देगी। पहले की इंटर्नशिप पर उन्होंने राजनीतिक एजेंडा साधने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    87 छात्र दिल्ली सरकार इंटर्नशिप के लिए चयनित। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के "विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम" के लिए 87 छात्रों का चयन हुआ है। ये छात्र अगले तीन महीने तक सरकार के साथ काम करेंगे। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत स्नातक या स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों को 20,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए करीब 9,000 छात्रों ने आवेदन किया था। दिल्ली सरकार ने कहा है कि चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई। युवाओं का चयन ऑनलाइन परीक्षा, निबंध लेखन, दस्तावेज सत्यापन और संवाद व कार्यशाला के आधार पर किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में 'विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम' का शुभारंभ करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली के प्रशासनिक इतिहास में यह पहली बार है, जब दिल्ली सरकार ने युवाओं को शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रिया से सीधे जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका को मजबूत करने का अवसर देगी। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने दिल्ली के कॉलेजों से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं को इंटर्नशिप ऑफर लेटर वितरित किए। ये इंटर्न तीन महीने तक दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न विभागों के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर काम करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानोन्मुखी सोच विकसित करने का मंच प्रदान करेगी। इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ये इंटर्नशिप राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने और केवल कुछ लोगों को वित्तीय लाभ पहुँचाने के लिए की जाती थीं।