Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के खिलाफ दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारी, DTC डिपो और टर्मिनलों पर तैनात होंगे जल दूत; लगेंगे डिजिटल वाटर कूलर

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:30 AM (IST)

    दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि गर्मियों में शुद्ध और ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराना एक बुनियादी आवश्यकता है। डिपो में वाटर कूलर स्थापित करना हमारे कर्मचारियों और यात्रियों के लिए बढ़ती गर्मी में एक राहत देने वाला कदम है। मंत्री ने कहा कि डीटीसी द्वारा बस स्टाप पर लू से बचाव की जानकारी देने वाले पोस्टर और पंफलेट लगाए जाएंगे व बांटे जाएंगे।

    Hero Image
    डीटीसी डिपो और टर्मिनलों पर तैनात होंगे जल दूत: पंकज सिंह

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार सभी डीटीसी डिपो और टर्मिनलों पर डिजिटल वाटर कूलर लगाएगी। जल दूतों की भी तैनाती करेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 प्रमुख डिपो पर ये प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने विभाग की हीट एक्शन प्लान 2025 के तहत बृहस्पतिवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक करने के बाद दी। बैठक के दौरान परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

    पानी उपलब्ध कराना एक बुनियादी आवश्यकता: पंकज सिंह

    पंकज सिंह ने कहा कि गर्मियों में शुद्ध और ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराना एक बुनियादी आवश्यकता है। डिपो में वाटर कूलर स्थापित करना हमारे कर्मचारियों और यात्रियों के लिए बढ़ती गर्मी में एक राहत देने वाला कदम है। मंत्री ने कहा कि डीटीसी द्वारा बस स्टाप पर लू से बचाव की जानकारी देने वाले पोस्टर और पंफलेट लगाए जाएंगे व बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी डीटीसी बसों को फूड क्योस्क में बदला जाएगा। इसकी शुरुआत तीन प्रमुख टर्मिनलों आनंद विहार आइएसबीटी, सराय काले खां आइएसबीटी और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर की जाएगी।

    वहीं मंत्री ने कहा कि आनंद विहार और सराय काले खां टर्मिनलों को अत्याधुनिक मल्टी-माडल ट्रांजिट हब में बदला जाएगा, जिससे बस, मेट्रो, रेलवे और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच बेहतरीन कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।

    पायलट प्रोजेक्ट पर 10 प्रमुख डिपो में लगेंगे वाटर कूलर

    पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 प्रमुख डिपो में डिजिटल वाटर कूलर लगाए जाएंगे। योजना के सफल रहने पर दिल्ली के सभी डिपो में एक साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि यह पहल हमारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी बनाने के साथ-साथ जनसेवा के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

    गर्मी से बीमार पड़ने वालों को मिलेगा बेहतर इलाज

    मंत्री ने बताया कि गर्मी के मौसम में बीमार पड़ने वाले लोगों के इलाज के लिए सभी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Bandh: कल दिल्ली बंद रखने का एलान, इन बाजारों पर लटका रहेगा ताला; ये दुकानें रहेंगी खुली