Delhi Crime: प्रेमिका को महंगे तोहफे देने के लिए प्रेमी करता था मोबाइल की झपटमारी, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
शाहदरा जिला पुलिस ने प्रेमिका को महंगे तोहफे देने के लिए झपटमारी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान कैफ के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक स्कूटी व दो मोबाइल बरामद किए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शाहदरा जिला पुलिस ने प्रेमिका को महंगे तोहफे देने के लिए झपटमारी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान कैफ के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक स्कूटी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस इसके साथियों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानें पूरा मामला
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि गत 23 फरवरी को रोहताश नगर में वैभव झा नाम के शख्स एक दुकान के बाहर खड़े हुए थे। उसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए और मोबाइल झपटकर ले गए। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, उसी के जरिये एक बदमाश की पहचान की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश सुंदर नगरी में आने वाला है। पुलिस ने वहां पर अपना जाल बिछाया। बदमाश के पहुंचते ही उसे दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी एक प्रेमिका है, जिसे महंगे तोहफे पसंद है। तोहफे का इंतजाम करने के लिए वह वारदात करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।