नरेला में 11वीं मंजिल से गिरकर ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, खेलते हुए बालकनी की रेलिंग से फिसली
बाहरी दिल्ली में एक दुखद घटना घटी जहाँ खेलते समय एक बच्ची बालकनी की रेलिंग से नीचे गिर गई। हादसे के समय घर पर उसके दो भाई मौजूद थे जबकि माता-पिता काम पर गए हुए थे। पिता रिक्शा चलाते हैं और माँ एक फैक्ट्री में काम करती है। घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। खेलते हुए बालकनी की रेलिंग से गिर गई बच्ची। हादसे के समय घर पर मौजूद था 10 व 8 वर्षीय भाई। पिता रिक्शा लेकर थे बाहर, मां फैक्ट्री में कर रही थी काम। हादसे के बाद से ही माता-पिता का रो-रोकर है बुरा हाल है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।