Delhi Free Parking: नगर निगम ने दिल्ली की इन 60 पार्किंग को किया फ्री, आप भी उठा सकते हैं लाभ

दिल्ली नगर निगम ने 12 जोन की 60 पार्किंग को फ्री घोषित कर दिया है। एमसीडी ने इन पार्किंगों के निविदा आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है और ऐसे में नियमानुसार निगम ने पुराना टेंडर खत्म होने के बाद उन स्थानों को निशुल्क पार्किंग घोषित कर दिया है।