Delhi Fraud: इंस्टाग्राम खाता हैक करने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, कब्जे से 3 मोबाइल फोन हुए बरामद
इंस्टाग्राम खाता हैक कर पैसे की मांग करने वाले दो ठगों को दक्षिण पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के गौरव सिंह राजपूत और दिल्ली के पालम के सुमित सिंह पंवार के रूप में हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंस्टाग्राम खाता हैक कर पैसे की मांग करने वाले दो ठगों को दक्षिण पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के गौरव सिंह राजपूत और दिल्ली के पालम के सुमित सिंह पंवार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन व सिम बरामद हुए हैं।
जानें पूरा मामला
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि कटवरिया सराय की शिकायतकर्ता ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया उनके इंस्टाग्राम खाते में उन्हें माडलिंग प्रतियोगिता में एक लड़की के लिए वोट करने का लिंक भेजा गया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया उनका इंस्टाग्राम खाता हैक हो गया। इसके बाद आरोपित हैकर ने इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता के खाते का प्रयोग कर उनके दोस्तों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। उनके कुछ दोस्तों ने आरोपित हैकर के बताए गए यूपीआइ आइडी में पैसे भेज भी दिए।
शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खाते का दुष्प्रयोग रोकने के लिए पीड़िता की इंस्टाग्राम आइडी ब्लाक करने के लिए तत्काल इंस्टाग्राम को नोटिस भेजा। साथ ही प्राप्तकर्ता खातों से संबंधित बैंकों को जानकारी के लिए नोटिस भेजा गया। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, ठगी के पैसे एक एप के माध्यम से आरोपित के खाते में गए थे। पुलिस ने खाताधारकों से पूछताछ की तो पता चला कि उन लोगों ने एक वालेट एप में कुछ पैसों का निवेश किया था जिसके बाद ये पैसे उन्हें निवेश के फायदे रुप में उनके खाते में मिले थे।
पुलिस ने गूगल व इंस्टाग्राम (मेटा) को नोटिस भेजकर पीड़ित व आरोपित दोनों के इंस्टाग्राम खातों की जानकारी मांगी, जिससे आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर के गौरव सिंह और दिल्ली के पालम के सुमित सिंह पंवार के रूप में हुई। सात फरवरी को पुलिस ने महिपालपुर के एक होटल में छापा मारकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को तीन मोबाइल फोन और तीन सिम मिला।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने क्या कहा?
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्हें लोगों के इंस्टाग्राम आइडी हैक करने वाला लिंक एक वेबसाइट से मिला था। जिसका उपयोग वे लोगों के साथ ठगी के लिए करने लगे। आरोपित इंस्टाग्राम खातों को हैक करके उस खाते में जुड़े मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल नंबर से बदल देते थे। इसके बाद वे पीड़ित के मित्रों व रिश्तेदारों से मदद के रूप में पैसा मांगते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।