दिल्ली की 4 व्यस्त सड़कें होंगी जाम मुक्त, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत; ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान
दिल्ली की चार व्यस्त सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस यू-टर्न योजना पर मिलकर काम करेंगे। रिंग रोड नजफगढ़ रोड एमबी रोड और रोहतक रोड जैसे व्यस्त मार्गों पर लाल बत्तियां कम करके यातायात को सुगम बनाया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद इन सड़कों को सिग्नल-मुक्त करने का प्रस्ताव है जिससे समय और ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण कम होगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस यू-टर्न योजना पर साथ में काम करने जा रहे हैं। जिससे कि बहुत कम लागत से दिल्ली के चार व्यस्त मार्गों को जाम मुक्त बनाया जा सकता है। इनमें रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, एमबी रोड और रोहतक रोड हैं।
ये ऐसे मार्ग हैं, जहां अभी फ्लाईओवर नहीं बनाया जा सकता है। इन सड़कों का सर्वे करने के बाद लालबत्तियां बंद करने का सुझाव दिया गया है। इन मार्गों पर लालबत्तियां अधिक हैं। रिंग रोड पर ढाई किलोमीटर मार्ग में 10 लालबत्तियां हैं तो रोहतक रोड पर 13 किलोमीटर में 14 लालबत्तियां हैं। जो लोग इन मार्गों पर गुजरते हैं, वे इससे परेशान होते हैं।
रिंग रोड स्थित किंग्सवे कैंप चौक। फोटो- जागरण
10 लालबत्तियों को बंद कर यू-टर्न बनाने की योजना
वहां जाम लगने से लोगों का सम बर्बाद होता है, ईंधन भी ज्यादा लगता है और दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ता है।सामाजिक संस्था गुरु हनुमान सोसायटी, सीआरआरआई और यातायात पुलिस के साथ मिलकर कुछ माह पहले दिल्ली के इन चार बड़े मार्गों का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी।
यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने 24 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता नईमुद्दीन को पत्र लिखकर रिपोर्ट के आधार पर महरौली-बदरपुर रोड, रोहतक रोड और नजफगढ़ रोड को यूटर्न योजना के तहत सिग्नल फ्री करने के लिए काम करने के लिए करने की बात कही है।
वहीं, यातायात पुलिस की मध्य रेंज के उपायुक्त ने गत 17 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर रिंग रोड के दिल्ली विधानसभा से किंग्सवे कैंप तक की 10 लालबत्तियों को बंद कर यू-टर्न योजना लागू करने के लिए कहा है।
PWD ने जल्द रणनीति तैयार करने का लिया फैसला
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता नईमुद्दीन के नेतृत्व में विभाग के मेंटेनेंस विभाग से संबंधित तीनों मुख्य अभियंताओं ने अपने-अपने इलाके में इस योजना पर जल्द से जल्द काम करने की रणनीति कर तैयार करने का फैसला लिया है। विभाग के अनुसार जल्द ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इस योजना पर अस्थायी रूप से लालबत्तियां बंद की जाएंगी और जरूरत के हिसाब से यू-टर्न खोले जाएंगे। लोगों की सहूलियत और जाम की स्थिति का आकलन करने के बाद स्थायी रूप से लालबत्तियों को बंद कर दिया जाएगा।
सड़क के किस भाग को किया जाना है सिग्नल फ्री
महरौली-गुरुग्राम रोड (एमबी रोड), रोहतक रोड (पीरागढ़ी चौक से टिकरी बार्डर तक) नजफगढ़ रोड (उत्तम नगर चौक से रिंग रोड राजौरी गार्डन तक ) और रिंग रोड के दिल्ली विधानसभा से किंग्सवे कैंप तक एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया है। इन्हीं मार्गों को सिग्नल फ्री करने की योजना बनाई गई है।
इन मार्गों को यू टर्न बनाकर किया जाना है सिग्नल फ्री
- रिंग रोड
- नजफगढ़ रोड
- एमबी रोड
- रोहतक रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।