Delhi Flood: दिल्ली में पिकनिक स्पॉट बने बाढ़ स्थल, आस-पास के लोग देखने पहुंच रहे बर्बादी का मंजर
पहाड़ों में हुई वर्षा का पानी यमुना में पहुंचा तो जलस्तर बढ़ने की वजह से अब यह पानी रिहायशी इलाकों के करीब और डूब क्षेत्र में बसे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है। जो मकान डूब क्षेत्र में बसे थे वह जैसे-तैसे कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन राजघाट और कश्मीरी गेट के करीब रिंग रोड पर पहुंचे यमुना के पानी को दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं।
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। Delhi Flood News : पहाड़ों में हुई वर्षा का पानी यमुना में पहुंचा तो जलस्तर बढ़ने की वजह से अब यह पानी रिहायशी इलाकों के करीब और डूब क्षेत्र में बसे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है।
जो मकान डूब क्षेत्र में बसे थे वह जैसे-तैसे कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन राजघाट और कश्मीरी गेट के करीब रिंग रोड पर पहुंचे यमुना के पानी को दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं।
एक तरह से यह स्थान पिकनिक स्पॉट पर तब्दील हो गए हैं। आस-पास राम लड्डू बेचने वाले से लेकर आइसक्रीम विक्रेता लोगों की लगी भीड़ देखकर वहां पहुंच रहे हैं।
पहुंचने वालों में बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग है। अपने घर के पास पानी देखने लोग इसलिए भी पहुंच रहे हैं कि अपनी जिदंगी में उन्होंने इससे पहले ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। इसलिए वह इस घटनाक्रम को अपनी आंखो से लेकर मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे हुए हैं।
वहीं, आस-पास के युवा जिन्हें तैराकी का अनुभव है वह भी गहरे पानी में तैराकी कर रहे हैं और गोते भी लगा रहे हैं। पुरानी दिल्ली समेत विभिन्न इलाकों में हुई पानी की किल्लत और गर्मी की वजह से लोग यहां नहाने भी पहुंच रहे हैं।
कुछ लोग इस दौरान अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। बिजली के खंभो से लेकर ऊंची दीवारों पर खड़े होकर वह पानी में कूद रहे हैं।
इससे कोई भी दुर्घटना होने की संभावना है। राजघाट पर लोग पानी पहुंचने से सुरक्षाकर्मी यहां से हट गए हैं, ऐसे में पानी के अंदर नहाते हुए लोग महात्मा गांधी की समाधि तक भी जा रहे हैं।
"पहले कभी नहीं देखी ऐसी स्थिति"
यह स्थिति पहली बार देखी है। 30 वर्ष हो गए ऐसी स्थिति उन्होंने पहले कभी नही देखी। टीवी पर देखा पानी आ गया है तो इसलिए पानी को देखने आए हैं। सरकार को चाहिए कि वह ऐसी व्यवस्था करें कि रिहायशी इलाकों में पानी न घुसे।
- सुनील कुमार शर्मा, स्थानीय निवासी
दरियागंज इतना पानी आ चुका है कि लोगों में दहशत हो गई है। लोग डरे हुए हैं। जब यह जानकारी मिली तो वह देखने आए हैं। जीवन में आजतक ऐसा दृश्य हमने नहीं देखा है।
- दिलशाद, स्थानीय निवासी
कश्मीरी गेट पानी आने की जानकारी मिली तो वह अपने पड़ोसियों के साथ यह स्थिति देखने आए हैं। यह पहली बार देखा है। अक्सर यमुना में पानी बढ़ता है तो कभी इस तरह से राजघाट आते हुए पानी नहीं देखा है।
- सुमन सागर, स्थानीय निवासी, दिल्ली गेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।