स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद ले सकेंगे दिल्लीवाले, सलीमगढ़ किले के पीछे लगेगी पहली नाइट खोमचा मार्केट
दिल्ली में पहली नाइट खोमचा मार्केट जल्द ही शुरू होने जा रही है। लाल किले के पास सलीमगढ़ किले के पीछे लगने वाली इस मार्केट में दिल्ली के मशहूर रेहड़ी-पटरी वाले अपने स्वादिष्ट व्यंजन बेच सकेंगे। 11 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मार्केट खुलेगी। साफ-सफाई से बिक्री करने वाले पटरी वालों को वरीयता दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली नाइट खोमचा मार्केट शुरू होने का रास्ता खुल गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले कुछ माह में लाल किला के पास सलीमगढ़ किले के पीछे के हिस्से में यह मार्केट शुरू हो जाएगी।
पहले से रजिस्ट्रर खोमचे वाले क्या करें?
इसमें दिल्ली के प्रसिद्ध रेहड़ी पटरी वाले जो खाने के स्वादिष्ट व्यंजननों की बिक्री करते हैं वह यहां पर अपने खोमचे बेच सकेंगे। हालांकि वहीं लोग यहां पर खोमचे लगा सकेंगे जिनको निगम मंजूरी देगा। इसके लिए पहले से पंजीकृत खोमचे वालों को निगम में आवेदन देना होगा।
मंगी ब्रिज के पिछले हिस्से में सलीमगढ़ किले के सामने जल्द ही शुरू होगी नाइट खोमचा मार्केट।
11 तारीख तक देने होंगे आवेदन
इसमें 50 के करीब स्ट्रीट वेंडर को अपनी-अपनी वस्तुंए बेचने की अनुमति दी जाएगी। सिटी एसपी जोन की उपायुक्त वंदना राव ने बताया कि हमने आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। 11 अप्रैल तक हमारे कार्यालय में कागजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदनों की होगी छंटनी
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश 50 ऐसे लोगों को चुनने की हैं जो साफ-सफाई से अपने चांट-पकौड़ी आदि खाने की वस्तुओं की बिक्री करते हो। इसलिए हम जो आवेदन आएंगे उनकी छंटनी भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यह नाइट खोमचा मार्केट पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी फिलहाल शाम छह बजे से रात दस बजे तक लगाने की अनुमति दी जाएगी।
पार्किंग के साथ मोबाइल टॉयलेट की रहेगी व्यवस्था
उन्होंने बताया कि सलीमगढ़ किले के पीछे वाहनों की पार्किंग का स्थान भी तय किया जा रहा है। साथ ही यहां पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाएगी।
इसके साथ ही वहां पर रात में लाइटिंग व्यवस्था सही रहे इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन वेंडरों को पटरी लगाने की अनुमति दी जाएगी उनसे स्वच्छता के लिए शुल्क और यूजर चार्ज तो लिया ही जाएगा।
एमसीडी ने जी-20 के दौरान बनाई थी योजना
उल्लेखनीय है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एमसीडी ने यहां पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मार्केट शुरू करने की योजना बनाई थी। जिसका उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त करना है।
खास बात यह है कि यह ऐतिहासिक स्थल लाल किला के पीछे है तो लोग यहां पर बड़ी संख्या में आ भी सकते हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार फिलहाल परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हैं। अगर, यह सफल होती है तो आगे अन्य स्थानों पर भी ऐसी मार्केट खोलने की योजना बनाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।