Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalkaji Market Shooting: दिल्ली के कालकाजी मार्केट में गोलीबारी से हड़कंप, घायलों का बयान देने से इनकार

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:56 AM (IST)

    Delhi Crime News दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मार्केट में गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई। देशबंधु कॉलेज टी-पॉइंट के पास हुई इस घटना में दो युवक घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि दोनों युवकों ने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

    Hero Image
    घायल युवकों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कालकाजी मार्केट में देशबंधु कालेज टी-पॉइंट के पास शनिवार रात गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। घायल युवकों को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    मगर उन्होंने पुलिस को बयान देने से मना कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस को कोई खोल भी बराबद नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर हेमंत तिवारी ने बताया शनिवार रात 11:15 बजे कालकाजी थाने में पीसीआर काल मिली कि कालकाजी मार्केट में गोली चली है और उसमें दो युवक घायल हैं।

    घायलों की पहचान श्याम नगर, ओखला निवासी 20 वर्षीय देव मलिक और गली नंबर 16, तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 24 वर्षीय निर्भय भाटी (24) के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    पुलिस ने जब बयान लेने की कोशिश की तो दोनों घायलों ने अस्पताल में बयान देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे स्वस्थ होने के बाद थाने में आकर बयान देंगे और घटनास्थल की पहचान करेंगे।

    पुलिस के अनुसार एमएलसी रिपोर्ट में दोनों को चोट और कटने के निशान हैं, जो गोली लगने के बजाय किसी और कारण से लग रहे हैं। मौके पर पुलिस जांच में न तो कोई गोली के खोखे मिले और न ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। पुलिस का कहना है आगे की कार्रवाई पीड़ितों के बयान के आधार पर की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner