Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी से खरीदा था 4 करोड़ का घर, पलक झपकते ही मातम में बदल गईं खुशियां; दर्दनाक था मंजर

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    दिल्ली के मोहन गार्डन में एक घर में आग लगने से तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। परिवार भागवत कथा में शामिल होने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक आग लग गई। पीवीसी पैनल से आग तेजी से फैली जिसके कारण यश यादव और उनके परिवार के सदस्यों को बालकनी से कूदना पड़ा। अस्पताल में यश को मृत घोषित कर दिया गया जिससे परिवार में मातम छा गया।

    Hero Image
    फ्लैट में आग लगने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। जागरण

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। सुबह से घर में खुशी का माहौल था। सभी मोहन गार्डन में एक रिश्तेदार के घर पर चल रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए तैयार हो रहे थे। अचानक से हाल में धुएं का गुबार दिखा और फिर आग लग गई। इससे पहले घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग तेजी से हाल से बगल के कमरों में फैलने लगी। घर में चीख पुकार शुरू हो गई और सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि घटना के समय घर में कुल 12 लोग मौजूद थे। उनमें से मृतक यश के बेटे आदित्य भी थे, जिन्होंने बताया कि आग से पूरे घर में धुंआ-धुंआ फैल गया और सभी सीढ़ियों के रास्ते बाहर की तरफ भागने लगे, लेकिन उनके पिता, छोटी बहन और चचेरा भाई अंदर ही फंस गए।

    वहीं, थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि उनके सामने पहले पापा ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी और फिर उनके पीछे मेरी बहन व चचेरे भाई भी नीचे कूद गए। दूसरी तरफ उनकी मां को बेहोशी की हालत में अस्पताल में ले जाया गया।

    इस दर्दनाक मंजर को बताते हुए आदित्य फूट-फूटकर रोने लगे। अस्पताल में बार-बार बदहवास हो रहे आदित्य ने बताया कि कुछ ही मिनट में उनकी पूरी दुनिया ही मानो खत्म हो गई।

    अस्तपाल में गमगीन भटकते रहे स्वजन

    वहीं घटना के बाद बालकनी से कूदे यश यादव को इंदिरा गांधी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। नौवीं मंजिल से कूदने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, इसके अलावा शरीर पर जगह-जगह जलने के भी निशान थे। आइजीआइ अस्पताल में मोर्चरी न होने की वजह से स्वजन घंटों भटकते रहे। दुखों का पहाड़ लिए वह कभी चिकित्सकों के पास जाते तो कभी पुलिसकर्मियों से सवालों का जवाब देते दिखे।

    पीवीसी पैनल से भड़की आग

    आग फैलने का बड़ा कारण फ्लैट में चारों ओर पीवीसी पैनल भी था। फ्लैट की छत और दीवारों पर यश यादव ने पीवीसी पैनल का काम करवाया हुआ था। जैसे ही पीवीसी पैनल ने आग पकड़ी तो वह फैलती चल गई और छत वह दीवारों से पैनल उखड़ कर गिर गया, जिससे आग बहुत तेजी से फैल गई और सोफे और पर्दों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

    जिस घर में आग लगी वहां पहले रहती थीं सपना चौधरी

    द्वारका के सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में जिस फ्लैट में आग लगी उसमें पहले मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रहती थीं। इसलिए यह उनके चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय था। माना जा रहा है कि यश यादव ने इसी लोकप्रियता की वजह से यह फ्लैट दो साल पहले चार करोड़ रुपये में खरीदा था, जो तत्कालीन मूल्य से 50 लाख रुपये अधिक है। वह बड़े सपने सजाकर इस फ्लैट में आए थे, लेकिन वही इनके जीवन का मौत का कारण बना।