Delhi Fire News: गांधी नगर में दुकान के दूसरे तल पर लगी आग, 450 फीट अंदर पाइप से लेकर गए पानी
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान के गोदाम में आग लग गई। संकरी गली होने से दमकल गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कत हुई। दमकल कर्मियों ने 450 फीट पाइप ले जाकर आग पर काबू पाया। समय रहते दुकान से लोग और सामान निकाल लिया गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गांधी नगर इलाके में शनिवार शाम को रेडिमेड कपड़ों की दुकान के दूसरे तल पर बने गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन संकरी गली होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाईं। दमकल विभाग ने छोटी गाड़ी भी मंगवाई, लेकिन वह भी प्रभावी नहीं रही।
इसके बाद करीब 450 फीट अंदर तक पाइप ले जाकर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाया गया। समय रहते दुकान से लोग बाहर आ गए थे और काफी सामान भी निकाल लिया था। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 5.31 बजे सूचना मिली कि अशोक गली के पीछे ज्ञान मोहल्ला गली नंबर-एक में 50 गज की कपड़ों की दुकान के दूसरे तल पर आग लग गई है। इस तल पर व्यवसायी ने गोदाम बना रखा है। कपड़ा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास की दुकानों को खाली करावाया। जिस दुकान के गोदाम में आग लगी थी, उसे भी खाली करा दिया गया। इतने में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गली संकरी होने की वजह से बड़ी गाड़ियां अंदर नहीं जा सकीं, सिर्फ एक छोटी गाड़ी घटनास्थल तक पहुंची। उससे आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ।
इसके बाद दमकलकर्मी कई पाइप जोड़ कर करीब 450 फीट अंदर तक पानी ले गए, फिर आग बुझाई। शाम करीब 7.50 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक, जिस दुकान में आग लगी वह व्यवसायी सतीश जैन की है।
अशोक बाजार के प्रधान नरेश सिक्का ने बताया कि बाजार में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। हर बार आग बुझाने में समस्या आती है, लेकिन इसके लिए दमकल विभाग कोई कदम नहीं उठाता। जबकि लंबे समय से अग्निशमन की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।