Delhi Fire: कोटला मुबारकपुर के पास पत्थर मार्केट में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरातफरी
दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित पत्थर मार्केट में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग टीन शेड की छह दुकानों में लगी जिनमें कपड़े तिरपाल स्टेशनरी और कॉस्मेटिक सामान रखा था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में कोटला मुबारकपुर स्थित पत्थर मार्केट में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। बताया गया कि आग टीन शेड की छह दुकानों में लगी थी, जिनमें कपड़े, तिरपाल, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक आदि सामान रखा हुआ था।
उधर, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वहीं, आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।