24 घंटे बाद भी धधक रही विशाल मेगा मार्ट में आग, UP के दो युवकों की मौत; घटना के कारणों की जांच जारी
दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां 24 घंटे से जुटी हैं। इस हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र और एक लैब परीक्षक की मौत हो गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम से लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की एक के बाद एक 40 गाड़ियां बीते 24 घंटे से लगातार लगी हुई हैं, लेकिन चार मंजिला इमारत के कोनों में आग बार-बार भड़क रही है,फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और इमारत में गहन तलाशी का कार्य अभी संभव नहीं हो पाया है, क्योंकि अंदर का तापमान काफी अधिक है।
अब तक इस हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी व लैब परीक्षक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार शाम तक कूलिंग कार्य के लिए 10 दमकल गाड़ियां तैनात थीं। मौके पर दमकल के साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आग ऊपरी मंजिल से शुरू हुई थी, जहां कपड़े और अन्य ग्रोसरी का सामान था। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग भड़की होगी, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
शनिवार सुबह उसका शव इमारत की लिफ्ट से बरामद हुआ
हादसे में उप्र के सोनभद्र नगर के यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कुंवर विक्रम सिंह की मौत हो गई है। शनिवार सुबह उसका शव इमारत की लिफ्ट से बरामद हुआ। उसकी मौत दम घुटने से होने की बात की जा रही है। वहीं शनिवार दोपहर दूसरी मंजिल पर बुरी तरह जला एक अन्य शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान यूपी अलीगढ़ के पवन गौतम के रूप में हुई है, जो आइटीआई करने के बाद सामग्री परीक्षण प्रणाली (एमटीएस) में लैब परीक्षक का काम करते थे और राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहते थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। कुंवर विक्रम सिंह का शव आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। करोल बाग थाना पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि करोल बाग के पदम सिंह रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम 6.45 बजे आग लग गई थी। करीब 350 से 400 गज की चार मंजिला इमारत को आग ने अपने पूरे चपेट में ले लिया।
हाईड्रोलिक क्रेन ने इमारत में अंदर जाने का रास्ता बनाया
पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने हाईड्रोलिक क्रेन वाली गाड़ी की मदद से इमारत में अंदर जाने का रास्ता बनाया। देर रात को आग को काफी हद तक काबू पाकर अंदर घुसा गया। अल सुबह लिफ्ट तोड़कर अंदर से विक्रम सिंह का शव बरामद हुआ। आग लगने के समय वह मार्ट में खरीदारी करने के लिए आए थे।
बचाव कार्य अभी जारी ही था कि शनिवार दोपहर बचाव दल को दूसरी मंजिल से एक और शव बरामद हुआ। शव इतनी बुरी तरह जला हुआ था कि उसकी यह भी पहचान नहीं हो पा रही थी कि यह शव महिला का है या पुरुष का। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। देर शाम, उनकी पहचान हुई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
चश्मदीदों ने बताया कि घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। आग लगते ही इमारत को खाली करवाया गया। अधिक धुंआ फैलने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी हुई। वहीं कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि इमारत में एक से दो और लोगों का शव मिल सकता है। मौके पर क्राइम और एफएसएल की टीम मौजूद है।
खिड़कियां, शीशे, दीवारें तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया
आग ने विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट के अलावा ऊपर की सभी चारों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हर मंजिल पर तुरंत जलने वाला सामान पड़ा हुआ था। इमारत तीनों तरफ से इमारतों से कवर है। बचाव का काम सामने की ओर से ही किया जा सकता था।
ऐसे में दमकल कर्मियों ने सामने की खिड़कियां, शीशे, दीवारें तोड़कर अंदर पानी डालने का रास्ता बनाया। लंबे समय तक आग लगने की वजह से इमारत की दीवारों और पिलरों में दरारें आने से वह जर्जर हालत में हो चुकी है। चौथी मंजिल की छत के कमरे में अभी भी आग है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं। दमकल कर्मियों का कहना है कि कूलिंंग के बाद ही इमारत में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।