दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में देर रात लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक
रविवार देर रात दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट की दुकानों में आग लग गई। दुकानों में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। साथ ही मार्केट में मौजूद अस् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी की सबसे बड़ी बाजार सरोजनी नगर मार्केट में सोमवार देर रात आग लगने की खबर सामने आई। आग की चपेट में आने से बाजार की कपड़ों की पांच बड़ी दुकानें और 20 से अधिक तह बाजारी दुकानें जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। दुकानदारों के अनुसार आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ।
सरोजनी नगर मार्केट में आग लगने की घटना यहां के बाबू मार्केट की है। यहां मौजूद विक्की कलेक्शन, विनय लेदर पर्स, सूट की दुकान और श्याम जूस कार्नर के अलावा 20 से अधिक तह बाजारी दुकानें पूरी तरह जल गई। सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि आग रात करीब दो बजे लगी जिसकी सूचना दमकल विभाग को तत्काल दे दी गई थी, लेकिन दमकल की गाड़ियां देर से पहुंची जिस कारण दुकानदारों को ज्यादा नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि जिस जगह आग लगी वहां से मात्र पांच मिनट की दूरी पर फायर टेंडर का कार्यालय है। बावजूद इसके वे 45 मिनट देरी से पहुंचे। दुकानदारों ने बताया कि आग को बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ियों में पानी खत्म हो गया था। जिसके बाद बाजार में मौजूद डीएलएफ माल में मौजूद फायर सिस्टम से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि हादसे स्थल पर देरी से पहुंचना और पानी का खत्म हो जाना कहीं न कहीं फायर विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।
आग की दुर्घटनाओं से बचने के लिए नहीं है कोई इंतजाम
सरोजनी नगर मिनी मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि सोमवार को जहां आग लगी वह जगह मुख्य सड़क पर है लेकिन बाजार के अंदर कभी आग लग जाए तो इससे बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। मुख्य सड़क पर मौजूद केसा पार्क में अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बनाया गया था जो सूखा पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बाजार में दिल्ली-एनसीआर से हजारों लोग रोजाना आते है। इसके बावजूद आग से मिलने वाली सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में यहां दुर्घटनाओं से बचने के लिए बाजार के नजदीक फायर टेंडर की गाड़ियों की तैनाती और सूखे पड़े टैंक को ठीक कराने की आवश्यकता है।
ससे पूर्व भी इसी जगह लग चुकी है आग
सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि बाबू मार्केट के श्याम जूस कार्नर के पास इससे पूर्व में भी आग लग चुकी है। 29 अक्टूबर 2005 में बाजार में बम ब्लास्ट की घटना भी इसी जगह हुई थी जिसमें 50 लोगों की मौत हुई थी और 127 लोग घायल हुए थे। इसके बाद 2017 में भी इसी जूस कार्नर के पास आग लगी थी। इसमें भी कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।